कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024: कान्स के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने वाली नैंसी त्यागी की फैन हुईं सोनम, ड्रेस डिजाइन करने का दिया ऑफर

  • कान्स के रेड कार्पेट पर जलबा बिखेरने वाली नैंसी त्यागी की फैन हुईं सोनम
  • ड्रेस डिजाइन करने का दिया ऑफर
  • जानिए कौन है नैंसी त्यागी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-21 12:10 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट पर अपने डिजाइन किए हुए आउटफिट से डेब्यू करने वाली फैशन इंफ्लूएंसर नैंसी त्यागी इन दिनों चर्चा में छाई हुई हैं। नैंसी के डिजाइन और टैलेंट की हर कोई तारीफ कर रहा है। उनके बनाएं हुए ड्रेस कान्स डेब्यू के बाद से सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहे हैं। यहां तक की बॉलीवुड सेलेब्स भी नैंसी की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में फैशन आईकन सोनम कपूर ने भी नैंसी की तारीफ की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की है और उनके लिए ड्रेस बनाने की भी रिक्वेस्ट की है।

Full View

सोनम ने अपने सोशल मीडिया पर किया शेयर

इंफ्लूएंसर नैंसी त्यागी ने कान्स के रेड कार्पेट पर पहले दिन अपना डिजाइन किया खूबसूरत गाउन पहना था। इस गाउन को उन्होंने एक महीनें में हजार मीटर के कपड़े में डिजाइन किया था। नैंसी का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। तो वहीं दूसरे दिन उन्होंने लैवेंडर कलर की डिजाइनर साड़ी से लाइमलाइट लूटी थी। इस साड़ी को भी नैंसी ने खुद तैयार किया था जिसके मेकिंग वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अब सोनम कपूर ने इसी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है।


नैंसी का वीडियो शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा- 'कान्स में सबसे बेस्ट आउटफिट। नैंसी त्यागी मेरे लिए भी कुछ बना दो। सोनम कपूर के इस पोस्ट को नैंसी ने भी अपनी स्टोरी पर री-शेयर किया है।

सोनम के लिए ड्रेस बनाएंगी नैंसी!

नैंसी स्टेरी का रिप्लाए देते हुए कैप्शन में लिखा- 'थैंक्यू सोनम कपूर, आपके लिए एक दिन कुछ खास क्रिएट करना बहुत मजेदार होगा।' नैंसी के इस वीडियो पर ईशा मालवीय, टीना दत्ता और डॉली सिंह जैसी एक्ट्रेसेस ने भी कमेंट करके तारीफ की है।


कौन हैं नैंसी यादव?

बता दें कि, नैंसी त्यागी यूपी के बागपत की रहने वाली हैं। वे यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अपनी मां के साथ दिल्ली आई थीं। लेकिन लॉकडाउन में कोचिंग बंद हो जाने के चलते उनकी पढ़ाई रुक गई और पैसे कमाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया की मदद ली। नैंसी स्क्रैच से डिजाइनर ड्रेसेस तैयार करती हैं और उनका मेकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Full View

Tags:    

Similar News