बॉलीवुड में काम करेंगी सीमा हैदर, बनेंगी हीरोइन! प्रोड्यूसर ने ऑफर की फिल्म
- सीमा और सचिन के परिवार की आर्थिक हालत खराब
- मदद के लिए आगे आए फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी
- ऑफर की नई फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़ कर भारत आई सीमा हैदर की चर्चा आजकल हर जगह हो रही है। इन दोनों की प्रेम कहानी के साथ अब उनकी आर्थिक हालत भी सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल सचिन और सीमा के परिवार वालों की तरफ से कहा गया है कि काम-धंधे के लिए घर से बाहर न निकल पाने की वजह से वो कोई काम-धंधा नहीं कर पा रहे हैं। उनके परिवार की माली हालत इतनी बिगड़ गई है कि उन्हें खाने के लाले पड़ गए हैं।
सीमा और उसके परिवार की आर्थिक हालत होने की खबर वायरल होने के बाद एक फिल्म निर्माता ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। निर्माता ने उन्हें अपनी नई फिल्म में काम करने का ऑफर दे दिया है।
अमित जानी ने दिया ऑफर
सीमा और सचिन के आर्थिक तंगी की बात सामने आने के बाद यूपी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी उनकी सहायता के लिए आगे आए हैं। अमित ने सीमा को एक फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। प्रोडक्शन हाउस 'जानी फायर फॉक्स' के तहत बनने जा रही फिल्म 'अ टेलर मर्डर स्टोरी' में सीमा को रोल ऑफर किया गया है। फिल्म की कहानी पिछले साल जून में उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है। बता दें कि अमित जानी ने हाल ही में अपना प्रोड्कशन हाउस 'जानी फायर फॉक्स' खोला था। अ टेलर मर्डर स्टोरी उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है।
अमित जानी ने सीमा और सचिन को ऑफर देते कहा कि 'यदि वे उनके प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में काम करते हैं तो वह उन्हें इसके बदले में पैसे देंगे।' अमित ने वीडियो जारी कर इसके बारे में जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो सीमा के भारत में दाखिल होने के तरीके का बिल्कुल भी समर्थन नहीं कर रहे हैं और इसका विरोध करते हैं।
अमित ने कहा, 'जब मीडिया के जरिए उन्हें यह खबर मिली कि सचिन और सीमा के घर पर खाने के लाले पड़े हैं, वो दाने-दाने को मोहताज हैं तो एक भारतीय होने के नाते यह मेरा फर्ज है कि इस मुश्किल घड़ी में मैं उनकी सहायता करुं।