सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर बनाया अपना अकाउंट, पहली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
- इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर बनाया अपना अकाउंट
- पहली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी सोशल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। इब्राहिम अक्सर मीडिया से अपनी जिंदगी के डेली अपडेट्स भी शेयर करते रहते हैं। बीते दिनों 29 अप्रैल को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वे, अपने फैंस को कुछ सरप्राइज देने वाले हैं। जिसके बाद सभी को लगा था की वे अपनी डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट करने वाले हैं। इब्राहिम अली खान ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। काफी लंबे समय से उनके फैंस इस दिन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इस पोस्ट में किसी फिल्म की अनाउंसमेंट नही है। वहीं पोस्ट को देखकर लग रहा है कि, नवाबजादे ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू बिजनेस करने के लिए किया है।
इब्राहिम का सोशल मीडिया डेब्यू
हैंडसम हंक इब्राहिम अली खान ने एक स्पोर्ट्स कंपनी के साथ टाइअप कर लिया है। उसी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इब्राहिम के इस पहले पोस्ट के बाद से ही फैंस की शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। इब्राहिम की इंस्टाग्राम आईडी 'iakpataudi' के नाम से है। इब्राहिम ने पहले पोस्ट को शेयर किया और लिखा, ''लिगेसी, मैं अपने आप बनाऊंगा। मेरा पहला पोस्ट।''
इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। इसे 36 मिनट के अंदर 33,663 लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ गए है। वहीं, उनके फॉलोवर्स की बात करें तो वह भी 564k यानी पांच लाख 64 हजार हो गए। हालांकि, वह सिर्फ 41 लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं, जिनमें आलिया भट्ट, अमृता सिंह, सारा अली खान, सुहाना खान आदि के नाम शामिल हैं। बता दें कि, करीना कपूर खान ने भी इब्राहिम को उनके पहले पोस्ट की बधाई दी है। करीना ने लिखा, ''स्वागत है इस लिगेसी में, चलो किसी दिन साथ में शूट करते हैं।''
ये होगी डेब्यू फिल्म
इब्राहिम अली खान जल्द फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे। इब्राहिम धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'सरजमीन' से अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत करेंगे, जिसका डायरेक्शन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी करेंगे। इस फिल्म में इब्राहिम के अलावा काजोल भी नजर आ सकती हैं। ये फिल्म साल 2025 तक सिनेमाघरों में आ सकती है।