74वां जन्मदिन:: असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत, बॉलीवुड को दे चुके हैं बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में
- 6 सितंबर को राकेश रोशन का 74वां जन्मदिन
- बॉलीवुड में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी शुरुआत
- अब तक दे चुके हैं कई हिट फिल्में
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के फेमस एक्टर और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राकेश रोशन का आज 74वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर उनके फैंस से लेकर बी-टाउन सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड में राकेश रोशन के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग से अपनी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, अब उन्हें बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के तौर पर जाना जाता है।
राकेश रोशन का जन्म मुंबई में 6 सितंबर साल 1949 में हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार रोशन के घर पर हुआ। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी करियर की शुरुआत फिल्ममेकर मोहन कुमार के असिस्टेंट के तौर पर की। इसके बाद साल 1979 में राजेंद्र कुमार की सिफारिश पर उन्हें फिल्म 'घर-घर की कहनी' में रोल ऑफर हुआ। इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया।
बॉलीवुड को दे चुके कई हिट फिल्में
इसके अलावा राकेश रोशन ने खेल-खेल में, खट्टा मीठा, तीसरी आंख जैसी कई फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल प्ले किया। इसके बाद साल 1987 में डायरेक्टर के तौर पर राकेश रोशन ने डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की।
राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म खुदगर्ज थी। इस फिल्म में जितेंद्र, गोविंदा, नीलम, अमृता सिंह और भानुप्रिया लीड रोल में नजर आए थे। खास बात यह है कि राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी सभी फिल्मों के नाम K से शुरु होते है। इन फिल्मों में से अधिकतर बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित रही है।
इन फिल्मों के नाम हैं - खून भरी मांग, काला बाजार, किशन कन्हैया, खेल, किंग अंकल, करण अर्जुन, कोयला, कहो ना प्यार है, कारोबार, कोई मिल गया, कृष, क्रेजी 4, काइट्स, कृष 3 और काबिल। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में
करण अर्जुन
यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी। फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काजोल और ममता कुलकर्णी ने लीड रोल प्ले किया था। जबकि, राख गुलजार ने फिल्म में शाहरुख और सलमान की मां का किरदार निभाया था। वहीं, अमरीश पुरी विलेन की भूमिका में नजर आए थे।
कहो ना प्यार है
इस फिल्म से बॉलीवुड के सबसे डैशिंग हीरो और राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ने डब्यू किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सूनामी ला दी थी। कहो ना प्यार है का जॉनर रोमांटिक थ्रिलर पर आधारित था। इस फिल्म से अमीषा पटेल ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। दर्शकों को ऋतिक और अमीषा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।
कोयला
'कोयला' में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान ने एक गूंगे का किरदार निभाया था। उनके साथ माधुरी दीक्षित फीमेल लीड में नजर आई थी। जबकि, अमरीश पुरी ने विलेन का रोल प्ले किया था।
कोई मिल गया
यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी राकेश रोशन ने ही डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का काफी अच्छा प्रदर्शन मिला था। इस फिल्म की कहानी साइंस फिक्शन पर बेस्ड थी।'कोई मिल गया' फिल्म के लिए राकेश रोशन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा और रेखा अहम किरदार में नजर आई थी।
कृष
यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म कोई मिल गया का सिक्विल थी। कृष में राकेश रोशन ने सुपरहीरो की कहानी को काफी बढ़िया तरीके से पेश किया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित रही थी। इसके बाद साल 2013 में कृष 2 रिलीज हुई थी। फिल्म के दोनों पार्टी में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे। अब फैंस को कृष 4 का बेसब्री से इंतजार है।