फिल्म कलेक्शन: तीसरे मंडे लाखों में सिमटी राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत', फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लगा सकती है कमाई पर ब्रेक

  • तीसरे मंडे लाखों में सिमटी राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत'
  • फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लगा सकती है कमाई पर ब्रेक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-28 05:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म 'श्रीकांत' कल 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से अच्छो रिव्यूज मिले हैं। इसी के साथ ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। राजकुमार राव की ये फिल्म बिजनेस मैन श्रीकांत बोल्ला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। हालांकि फिल्म की ओपनिंग धीमी रही बावजूद इसके ये फिल्म अब अपने बजट वसूलने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। लेकिन तीसरें मंडे फिल्म की कमाई करोड़ों से घटकर सीधे लाखों में पहुंतच गई है।

यह भी पढ़े -ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने पायल कपाड़िया के खिलाफ मामला वापस लेने की मांग की

फिल्म कलेक्शन

श्रीकांत ने पहले हफ्ते में 17.85 करोड़ और दूसरे हफ्ते 13.65 करोड़ का बिजनेस किया था। खबरों के मुताबिक, फिल्म अपने तीसरे वीकेंड में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने जहां 16 वें दिन 2.1 करोड़ का बिजनेस कर फिर से स्पीड पकड़ी थी। फिल्म तीसरे वीकेंड 2.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई 37.10 करोड़ हो चुकी है। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे सोमवार यानी 18वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।खबरों के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंडे को 85 लाख की कमाई की है। इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 37.85 करोड़ रुपये हो गया है।

श्रीकांत’ स्टार कास्ट

बता दें कि ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हैं। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने अहम रोल प्ले किया है। बता दें कि ‘श्रीकांत’ का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़े -अनुपम खेर ने कबूल किया, वह 'खराब डांसर' हैं और अपनी पहली अभिनय भूमिका का खुलासा किया

श्रीकांत’ की कमाई पर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लगा सकती है ब्रेक

‘श्रीकांत’ के कलेक्शन में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है। ऐसे में 40 करोड़ के बजट में बनी ‘श्रीकांत’ के लिए अपनी लागत वसूलने में पसीने छूट रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि घटती कमाई के साथ ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं। वैसे अब इस हफ्ते सिनेमाघरों में राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर स्टारर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म का काफी बज बना हुआ है। ऐसे में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के आने के बाद ‘श्रीकांत’ की कमाई पर ब्रेक लग सकता है। 

यह भी पढ़े -संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में महिलाओं का किरदार काफी मजेदार था नरगिस फाखरी

Tags:    

Similar News