राजनीकांत का भौकाल फिल्म 'जेलर' देगी 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' को दमदार टक्कर, एडवांस बुकिंग में दोनों ही फिल्मों को पछाड़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगस्त का दूसरा हफ्ता बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि, इस हफ्ते सिनेमाघरों में धमाल मचने वाला है। तीन सुपरस्टार की फिल्म एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दमदार एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल है। बीते दिनों फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके दमदार डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं अक्षय की 'OMG 2' के लिए भी फैन्स ने 11 साल इंतजार किया है। ये फिल्म भी 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। दोनों ही फिल्मों की रिलीज के बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' भी सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। तीनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग जारी है लेकिन गदर 2 से लेट एडवांस बुकिंग चालू होने के बाद भी रजनीकांत की फिल्म के लिए ज्यादा बुकिंग हुई है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की किस फिल्म को कितना रिस्पॉन्स मिलता है।
2 साल बाद रजनीकांत की धमाकेदार वापसी
बता दें कि, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 2 साल के लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। एक्टर के फैंस उन्हें लंबे समय के बाद फिल्म में देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं। 'जेलर' के ट्रेलर और प्रोमोज में रजनी का लुक, उनका एक्शन, कॉमेडी और स्वैग फैंस को जमकर पसंद आया। 'जेलर' में रजनीकांत को देखने के लिए फैन्स इतने एक्साइटेड हैं कि फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बहुत ही तेजी से चल रही है। फिल्म ने 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' दोनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
लेट शुरु हुई एडवांस बुकिंग फिर भी सबसे आगे
एक तरफ जहां सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को लेकर बवाल मचा हुआ है। फैंस फिल्म की रिलीज को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म के लिए 1 लाख से ज्यादा टिकटें बुक हो चुकी है। फिल्म की एंडवांस बुकिंग बुधवार को पूरी तरह से ओपन की गई। वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत की 'जेलर' के लिए एडवांस बुकिंग शनिवार, 5 अगस्त से शुरू हुई। लेकिन बॉक्स ऑफिस किंग रजनीकांत के लिए जनता का क्रेज ऐसा है कि बुकिंग लेट शुरू होने के बाद भी 'जेलर' की बुकिंग, 'गदर 2' से ज्यादा हो चुकी है। खबरों के अनुसार, इंडिया में 'गदर 2' के लिए अभी तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं तो वहीं, रजनीकांत की 'जेलर' की एडवांस बुकिंग 2 लाख 30 हजार से ज्यादा है। ऐसे में दोनो ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर दमदार टक्कर देखने को मिलेगी।
विदेश में भी रजनीकांत का जलवा
इसके अलावा अगर बात करें विदेश की तो, वहां पर भी रजनीकांत की फिल्म को लेकर भौकाल बन रहा है। अमेरीका के बॉक्स ऑफिस पर भी रजनीकांत की फिल्म 2.0, काबाली, पेट्टा, काला, दरबार, लिंगा का शानदार प्रदर्शन रहा था। ऐसे में जेलर भी विदेश में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है। 'जेलर' ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से ही 650,000 डॉलर्स यानी करीब 53 लाख रुपये एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि 'जेलर' की एडवांस बुकिंग ही इसे यूएस में 1 मिलियन डॉलर दिला सकती है। फिल्म 10 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म तमिल और हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है।