माधुरी दीक्षित के लिए अमेरिकी शो ''द बिग बैंग थ्योरी'' में इस्तेमाल किए गलत शब्द, जया बच्चन बोलीं- पागल हैं ये लोग? 

वाहियात टिप्पणी माधुरी दीक्षित के लिए अमेरिकी शो ''द बिग बैंग थ्योरी'' में इस्तेमाल किए गलत शब्द, जया बच्चन बोलीं- पागल हैं ये लोग? 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-28 14:32 GMT
माधुरी दीक्षित के लिए अमेरिकी शो ''द बिग बैंग थ्योरी'' में इस्तेमाल किए गलत शब्द, जया बच्चन बोलीं- पागल हैं ये लोग? 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के शो ''द बिग बैंग थ्योरी''' के एक एपिसोड को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस शो के एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के लिए बहुत ही गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। गलत शब्दों का इस्तेमाल करने के कारण पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा है। अब इस बात पर जया बच्चन और उर्मिला मातोंडकर ने भी अपने-अपने रिएक्शन दिए है और जया बच्चन ने इस शॉ के एक्टर कुणाल नायर को पागलखाने भेजने की बात कही हैं। 

क्या है ''द बिग बैंग थ्योरी'' का मामला

दरअसल, द बिग बैंग थ्योरी के सेकेंड सीजन के पहले एपिसोड में जिम पार्सन्स जो शेल्डन कूपर का रोल कर रहे है, उन्होंने माधुरी और ऐश्वर्या का कम्पेरिजन करते हुए कहा कि- ''ऐश्वर्या गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं।'' इसके बाद कुणाल नायर जो राज कुथरापल्ली का रोल कर रहे है उन्होंने इसी बात पर आगे कहा कि- ''ऐश्वर्या राय देवी की तरह थी और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित लेपरस प्रोस्टिट्यूट हैं।'' 

जया बच्चन और उर्मिला मातोंडकर ने सुनाई खरी खोटी

द बिग बैंग थ्योरी शो में दोंनो एक्ट्रेसेज के लिए गलत शब्द इस्तेमाल करने पर जया बच्चन का गुस्सा भड़क गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा कि, ''क्या ये आदमी कुणाल नायर पागल है? बड़ी गंदी जुबान है इसकी। उसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए। ये सवाल तो उसकी फैमिली से पूछना चाहिए कि उन्हें कैसा लगता है इस कमेंट पर।'' 

दूसरी ओर उर्मिला मातोंडकर को कुणाल नायर के इस बेतुके कमेंट पर गहरा शॉक लगा है, एक्ट्रेस ने कहा, ''ये कैसा बेतुका कमेंट है. मुझे इस पूरे एपिसोड का कोई आईडिया नहीं है। तो मुझे कोई कमेंट नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर ये सच है तो सच में बहुत भड़काऊ है। ये उनकी चीप मेंटालिटी को दिखाता है। उन्हें ये सच में मजाकिया लगता है, मुझे तो हैरानी हो रही है।''

Tags:    

Similar News