Trailer: 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, रियल स्टोरी पर बेस्ड है वेबसीरीज

Trailer: 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, रियल स्टोरी पर बेस्ड है वेबसीरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-09 10:49 GMT
Trailer: 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, रियल स्टोरी पर बेस्ड है वेबसीरीज

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। नेटफ्लिक्स पर जल्द ही एक नई वेब सीरीज आने को तैयार है, इस वेब सीरीज का नमा है "जामताड़ा: सबका नंबर आएगा"। इस वेब सीरीज में झारखंड के जिले जामताड़ा के क्राइम को डिकोड किया गया है। सीरीज का पहला ट्रेलर रिलीज करने के बाद, मेकर्स द्वारा इसके दूसरे ट्रेलर को रिलीज किया गया। 

दूसरे ट्रेलर में एटीएम और ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में ब​ताया गया है। ट्रेलर में पुलिस की जांच और क्राइम की शुरुआत दिखाई गई है। ट्रेलर में​ दिखाया गया है कि कुछ बच्चे पहले क्राइम की शुरुआत करते हैं और इसके बाद कई बड़े लोग भी इसमें शामिल हो जाते हैं। साल भर में 50 लाख की लूट और जामताड़ा में बढ़ते क्राइम की सुर्खियों को भी जगह दी गई है। सीरीज में यूज किए गए डॉयलॉग्स काफी अच्छे हैं, जो इसे और पावरफुल बना रहे हैं। 

Full View

रियल स्टोरी से इंस्पायर
बता दें यह सीरीज सच्ची घटना से प्रेरित है। साल 2012- 2013 के करीब झारखंड के जामताड़ा जिले में साइबर क्राइम की शुरुआत हुई। इसके बाद धीरे-धीरे काफी बढ़ोतरी हो गई। हालात यह हुए कि इसे देश का साइबर क्राइम हब कहा जाने लगा। लोगों से एटीएम के जरिए करोड़ों की लूट की गई। इसके बाद पुलिस द्वारा जॉच हुई तो कई चेहरे सामने आए। 

इस दिन होगी रिलीज
वेबसीरीज "जामताड़ा: सबका नंबर आएगा" के ट्रेलर को देखकर लगता है सत्य घटना से प्रेरित इस कहानी को अच्छे से पिरोया गया है। सौमेंद्र पोधी ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है। यह वेबसीरीज 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 

Tags:    

Similar News