विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने मचाया धमाल, कपड़ा व्यापारी ने बनवाई द कश्मीर फाइल्स वाली साड़ी

द कश्मीर फाइल्स जलवा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने मचाया धमाल, कपड़ा व्यापारी ने बनवाई द कश्मीर फाइल्स वाली साड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-30 08:08 GMT
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने मचाया धमाल, कपड़ा व्यापारी ने बनवाई द कश्मीर फाइल्स वाली साड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की चर्चा आज पूरे देश में हो रही हैं। इस फिल्म को देखने के बाद आज हर व्यक्ति कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस कर पा रहा हैं। यही वजह है कि फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है। उनके दर्द को समझते हुए देश के कई कलाकार कश्मीरी पंडितों को समर्पित करते हुए अपनी कला से लोगों का दिल जीत रहे हैं। कोई रेत से सेंड आर्ट बना रहा हैं तो कोई अपने खून से फिल्म को पोस्टर बना रहा हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि कपड़ा व्यापारी ने फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए साड़ी ही बना डाली हैं।

कपड़ा व्यापारी ने बनावाई कश्मीर फाइल्स पर साड़ी
गुजरात के सूरत शहर को टेक्सटाइल नगरी कहा जाता है जहां चर्चित विषयों पर साड़ियां बनती रहती है। यहां साड़ियों का व्यापार करने वाले विनोद कुमार सुराना द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रिंट वाली साड़ियां बनवाई हैं। इससे पहले भी उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली साड़ी भी तैयार करवा चुके हैं। फिल्म की बढ़ती ख्याति को देखते हुए विनोद कुमार ने सैंपल के तौर पर 3 साड़ियां तैयार करवाई हैं। जिसे वो बाजार में उतारने के बारे में सोच रहे हैं।   

300 रंगों से बनाई गई साड़ी
विनोद कुमार का कहना हैं कि फिल्म देखते वक्त उन्होंने कश्मीरी पंडितों का दर्द महसूस किया। तबभी उन्होंने इस फिल्म पर साड़ी बनवाने का फैसला किया। 6 मीटर लंही इस साड़ी में 300 रंगों का इस्तेमाल किया गया हैं। उन्होंने कहा जिस तरह सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है वैसे ही वो भी बिना किसी फायदे के साड़ियों को बेचेंगे।

इन टॉपिक्स पर भी बन चुकी हैं साड़ियां
सूरत के कपड़ा व्यापारी विषयों की जनप्रियता को देखते हुए हमेशा से ही उन पर साड़िया बनाते आ रहे हैं। अपनी भावनावों को दर्शाते हुए इससे पहले भी व्यापारियों ने 1996 वर्ल्ड कप, कोरोना, नोटबंदी, मोदी, योगी, पुष्पा, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कई विषयों पर साड़ियां प्रिंट कर चुके है।

Tags:    

Similar News