डांस मूव्स को लेकर यूजर्स के निशाने पर आई दीपिका के बचाव में उतरी कोरियोग्राफर

बेशरम रंग डांस मूव्स को लेकर यूजर्स के निशाने पर आई दीपिका के बचाव में उतरी कोरियोग्राफर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-13 18:08 GMT
डांस मूव्स को लेकर यूजर्स के निशाने पर आई दीपिका के बचाव में उतरी कोरियोग्राफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी आगामी फिल्म "पठान" से चार साल के लंबे अंतराल के बाद बड़ी स्क्रीन पर वापसी कर रहे, लेकिन फिल्म का पहला गाना "बेशरम रंग" ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है। हालांकि, गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। लेकिन इस बीच गाने में अपने बोल्ड अवतार के कारण दीपिका पादुकोण को चारों तरफ आलोचना का सामना कर रही है। लोगों का कहना है कि दीपिका से रिवीलिंग स्टेप्स करवाने की जरूरत नहीं थी। गाने में किंग खान ने भी एब्स फ्लॉन्ट किया है। फिल्म में शाहरुख-दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम का एक्शन भी देखने को मिलेगा। 

कोरियग्राफर वैभवी मर्चेंट ने रखी अपनी बात 

बॉलीवुड में कई मशहूर गानों को कोरियग्राफ कर चुकी वैभवी मर्चेंट ने इस गाने में दीपिका के रिवीलिंग स्टेप्स को लेकर अपनी बात रखी है। पहली बार दीपिका के साथ काम कर रही वैभवी ने कहा, "काम के दौरान मैंने पूरी सतर्कता के साथ यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि मुख्य भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेसेस को हमेशा काफी खूबसूरती के साथ दिखाया जाए। जैसे कजरारे में ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो जिस तरह से उन्होंने अपनी अदाकारी की, उसी के मुताबिक मैंने एक्सप्रेशंस को बढ़ाने की कोशिश की। इसी तरह कमली में कैटरीना के साथ मैंने इस बात को ध्यान में रखा कि क्या करते हुए वे बेहतरीन लगेंगी।"

दीपिका को हॉट दिखाने की कोशिश 

वैभवी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह पहली बार दीपिका के साथ काम कर रही थी इसलिए उनकी कोशिश कुछ खास करने की थी। उन्होंने कहा, "हैरानी की बात है कि मैंने बेशरम रंग से पहले कभी भी दीपिका के लिए कुछ भी कोरियोग्राफ नहीं किया था। दीपिका के साथ यह मेरा पहला गाना है और मुझे पता था कि इसके लिए मुझे कुछ खास करना होगा। वह मेरे पास आई और कहा कि आखिरकार हमें एक-दूसरे के साथ काम करने का मौका मिला, जो मुझे बहुत प्यारा लगा। मैंने उनसे कहा कि दीपिका वास्तव में इसे बहुत खास बनाना चाहती हैं क्योंकि यह हमारी पहली फिल्म है।"

दीपिका के बोल्ड अवतार को लेकर वैभवी ने कहा, "मैं उन्हें इस तरह दिखाना चाहती थी, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं दिखाया किया गया। इसमें शालीना नथानी के कॉस्ट्यूम्स का भी अहम योगदान है। उनके साथ दीपिका की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। गाने के हर फ्रेम में वह बेहद खूबसूरत लगी हैं।"

बता दें कि यशराज बैनर के तले बनी "पठान" अगले साल 25 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News