बारिश के मौसम में आप भी अपने प्लेलिस्ट को करें अपडेट, सुने बॉलीवुड के ये रोमांटिक सॉन्ग्स 

बारिश के हिट सॉन्ग बारिश के मौसम में आप भी अपने प्लेलिस्ट को करें अपडेट, सुने बॉलीवुड के ये रोमांटिक सॉन्ग्स 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-11 12:53 GMT
बारिश के मौसम में आप भी अपने प्लेलिस्ट को करें अपडेट, सुने बॉलीवुड के ये रोमांटिक सॉन्ग्स 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बारिश का मौसम आ चुका है, बारिश के मौसम को रोमांटिक मौसम भी कहा जाता है। कुछ लोगो को यह मौसम इतना पसंद होता है कि रिमझिम देखकर उनकी सारी टेंशन दूर हो जाती है और उनका मूड ठीक हो जाता है। इस सीजन में सभी लोग बारिश का बहुत आनंद लेते है, कभी एक कप चाय के साथ, तो कभी बारिश में भीग कर। लेकिन म्यूजिक के साथ यह मौसम और भी खुशनुमा बन जाता है।

बारिश और म्यूजिक का बहुत पुराना रिश्ता है, म्यूजिक इंडस्ट्री ने कितने सारे सॉन्ग्स बारिश में ही शूट किए, कई सॉन्ग्स तो बारिश पर ही बनाए गए हैं। इन गानों में हीरो- हीरोइन बारिश में डांस करते हुए नजर आते है, ऐसा लगता है कि बिना बारिश के कुछ रोमांटिक सॉन्ग्स अधूरे हैं। टिप-टिप बरसा पानी जैसे पुराने सॉग्स से लेकर बारिश बन जाना जैसे नए सॉन्ग्स सभी के दिल पर राज करते हैं। 
इस मानसून अपनी प्लेलिस्ट में रोमांटिक और अलग बारिश सॉन्ग्स को एड करें, यह सॉन्ग सुनकर आपका मन खुश हो जाएगा और बारिश के मौसम को और खुशनुमा बना देंगे।

टिप-टिप बरसा पानी
90 के दशक में आया अलका याग्निक और उदित नारायण की आवाज में यह गाना, रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था, इस गाने का रीक्रिएट वर्जन भी बनाया जा चुका है जिसमें कटरीना कैफ ने अपनी अदाओं का जादू बिखेरा है। इस के रोमांटिक बोल आपकी इस बारिश को और रोमांटिक कर सकते है।

बरसो रे मेघा
गुरू फिल्म का इस गाने में ऐश्वर्या राय खूब डांस करते हुए दिखाई दी है, इस गाने को  सुनिए आपका मन भी बारिश में ठिरकने से खुद को नही रोक पाएंगे।

बारिश
हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म का बारिश सॉग्स बहुत लोकप्रिय है, गाने की लिरिक्स आपको अपने लाइफ पार्टनर की याद दिला देगा और आपकी यादें ताजा कर देगा। 

कभी जो बादल बरसे
अरजीत सिंह की आवाज में यह गाना बहुत ही रोमांटिक है, आप अपने पार्टनर के साथ यह गाना  इंजॉय करें। 

बारिश लेते आना
दर्शन रावल ने बारिश पर कई गाने बनाए, उनका आते हो तो बारिश लेते आना मानसून प्रेमियों के दिलों को छू जाएगा, इस गाने में प्यार और दिल टूटने के लिरिक्स शामिल हैं। 

इन गानों को भी प्लेलिस्ट में करें शामिल
जूबी- डूबी, भागे रे मन कहीं, भीगी सी भागी सी, छम-छम, मुझको बरसात बना लो, सावन आया है जैसे सुपरहिट गानों को अपनी प्लेलिस्ट में एड करें और मानसून को एंजॉय करें। 
 

Tags:    

Similar News