गौरक्षकों और कश्मीरी पंडितों पर ये क्या बोल गईं साई पल्लवी, पुलिस में दर्ज हुआ मामला

बयान पर बवाल गौरक्षकों और कश्मीरी पंडितों पर ये क्या बोल गईं साई पल्लवी, पुलिस में दर्ज हुआ मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-16 17:56 GMT
गौरक्षकों और कश्मीरी पंडितों पर ये क्या बोल गईं साई पल्लवी, पुलिस में दर्ज हुआ मामला
हाईलाइट
  • इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वह पहले इंटरव्यू का वीडियो देखेगी। इसके बाद ही वह एक्शन लेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी विवादों में घिर गई हैं। अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में लगी पल्लवी ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात बोल दी कि, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पल्लवी के इस बयान पर बजरंग दल ने उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

क्या था एक्ट्रेस का बयान

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साई पल्लवी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर दिखाए जुल्मों और उनकी हत्या सीनों की तुलना मॉब लिंचिंग से की है। अपने इंटरव्यू में पल्लवी ने कहा, मैं एक संतुलित वातावरण में पली-बढ़ी हूं। मैं लेफ्ट और राइट दोनों विंगों के बारे में काफी कुछ सुन चुकी हूं। लेकिन मैं यह नहीं बता सकती कि इन दोनों में से कौन सही है और कौन गलत।

साईं ने कश्मीर फाईल्स का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को उनकी किस तरह से हत्या हुई उसको बताया गया है। वहीं कुछ समय पहले एक मुस्लिम शख्स को गाय ले जाने की वजह से बेरहमी से पीटा गया, उससे जय श्री राम भी बुलवाया गया। यह भी धर्म के नाम पर हिंसा है। अब इन दोनों घटनाओं में क्या अंतर है? 

साई पल्लवी ने आगे कहा कि, उनके परिवार ने उन्हें हमेशा एक अच्छा इंसान बनने की सीख दी है। अभिनेत्री ने कहा, एक अच्छे इंसान होने के नाते आपको पीड़ितों की रक्षा करने की जरुरत है। मैं न्यूट्रल रहती हूं और पीड़ितों के लिए खड़े रहने की कोशिश करती हूं। मेरा हमेशा से ऐसा मानना रहा है कि लड़ाई केवल दो एक बराबर लोगों के बीच हो सकती है, दो अलग लोगों के बीच नहीं।

मामला हुआ दर्ज

खबरों के अनुसार अभिनेत्री के खिलाफ बजरंग दल के नेताओं ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। साई पल्लवी पर यह मामला सुल्तान बाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वह पहले इंटरव्यू का वीडियो देखेगी। इसके बाद ही वह एक्शन लेगी। 

 

Tags:    

Similar News