'सनक' के साथ शिव का नाम लेने पर घिरे रैपर बादशाह, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई नाराजगी, हिट सॉन्ग से हटाना पड़े ये शब्द माफी भी मांगी

बादशाह का विवादित गाना 'सनक' के साथ शिव का नाम लेने पर घिरे रैपर बादशाह, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई नाराजगी, हिट सॉन्ग से हटाना पड़े ये शब्द माफी भी मांगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-29 13:39 GMT
'सनक' के साथ शिव का नाम लेने पर घिरे रैपर बादशाह, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई नाराजगी, हिट सॉन्ग से हटाना पड़े ये शब्द माफी भी मांगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी आवाज और गाने को लेकर लोगों के बीच खासे लोकप्रिय बादशाह हाल ही में एक बड़े विवाद में फंस गए थे। दरअसल, अपने नए एलबम सनक के एक गाने में रैपर ने महादेव के नाम का इस्तेमाल किया था। जिस पर लोगों व महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों व पुरोहितों ने आपत्ति जताई थी। साथ ही 10 दिनों के अंदर गाने के बोल जल्दी ही न बदलने पर एफआईआर करने की चेतावनी भी दी थी। 

विवाद को गहराता देख बादशाह ने माफी मांगी थी साथ ही गाने के विवादित बोल हटाने के भी बात की थी। अब सिंगर ने गाने के बोल बदल दिए हैं। उन्होंने अपने गाने से भगवान शिव का नाम अलग कर दिया है। बता दें कि बीते 18 अप्रैल को इस गाने पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों और महाकालेश्वर के पुजारियों का विरोध देख बादशाह ने 24 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी साथ ही 10 दिनों के भीतर गाने के बोल बदलने की बात की थी। अब बादशाह ने अपनी बात को पूरी करते हुए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों से गाने के उन बोलों को हटा दिया गया है, जिन पर विवाद हुआ था। 

उनके इस निर्णय के बाद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने उन्हें बाबा महाकालेश्वर मंदिर आकार बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेने की सलाह भी दी है। बता दें कि पिछले महीने रिलीज हुआ सनक गाना शुरूआत से ही काफी चर्चाओं में था। इसकी पॉपुलॉरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर ही गाने को 25 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

विवाद बढ़ने पर मांगी थी माफी

बता दें कि इस गाने के बोल पर विवाद बढ़ने के बाद बादशाह ने लोगों से माफी मांगी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मुझे पता चला है कि मेरे हालिया रिलीज गाने सनक ने कुछ लोगों की भावनाएं को आहत किया है। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स को काफी ईमानदारी और उत्साह के साथ आप तक पहुंचाता हूं, मेरे फैंस। हालिया घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों को बदला है। सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया जाएगा, ताकि कोई और इससे आगे आहत ना हो।' उन्होंने आगे लिखा, बदलाव करने में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद नया वर्जन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखने लगेगा। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें। मैं उन सभी लोगों से दिल से माफी मांगता हूं जिनका अंजाने में मैंने दिल दुखाया है। मेरे फैंस हमेशा से ही मेरा बड़ा सपोर्ट रहे हैं, इसीलिए मैं हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं और उनसे बेहिसाब प्यार करता हूं। आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार।'

महाकाल मंदिर के पुजारियों ने की तारीफ

विवाद खड़ा होने के 10 दिनों के भीतर ही बादशाह ने विवादित बोलों को गाने से हटा दिया। उनके इस कदम की महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने भी सराहना की है। मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा है कि बादशाह ने अपना वादा निभाया है। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए विवादित बोलों को गाने से हटा दिया है। उन्हें अब महाकाल मंदिर आकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करना चाहिए। 
 

Tags:    

Similar News