नहीं रही 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर , तापसी पन्नू ने कहा- प्रेरणा के लिए आप हमेशा रहेंगी

नहीं रही 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर , तापसी पन्नू ने कहा- प्रेरणा के लिए आप हमेशा रहेंगी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-30 12:16 GMT
नहीं रही 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर , तापसी पन्नू ने कहा- प्रेरणा के लिए आप हमेशा रहेंगी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर में आम इंसानों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियों ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस वक्त सबसे ज्यादा जरुरी हैं कि आप अपना अच्छे से ख्याल रखे और अनावश्यक तौर पर घर से बाहर न निकलें। इसी बीच "शूटर दादी" के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर का निधन हो गया। बता दें कि, मेरठ के अस्पताल में चंद्रो तोमर ने अंतिम सांसे ली है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित फिल्म "सांड की आँख" में काम किया था और आज उनके निधन पर तापसी ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, प्रेरणा के लिए आप हमेशा रहेंगी।

तापसी का पोस्ट

  • 26 अप्रैल को 89 साल की चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।
  • जिसके बाद उनका इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था।
  • "शूटर दादी" यानि कि चंद्रो तोमर के निधन से फैंस काफी दुखी है।
  • तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "प्रेरणा के लिए आप हमेशा रहेंगी ...आप उन सभी लड़कियों के अंदर जिंदा रहेंगी, जिन्हें आपने जीने की उम्मीद दी थी। मेरे सबसे प्यारे रॉकस्टार ईश्वर आपकी आत्म को शांति दे।" 
  • चंद्रो तोमर के ट्वीटर पेज से उनके पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई थी।
  • उनके पेज से लिखा गया था कि,"दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉजिटिव हैं और सांस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ईश्वर सबकी रक्षा करे- परिवार।" 
  • बता दें कि,चंद्रो तोमर ने  60 साल की उम्र में निशानेबाजी सीखी और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती। 
  • उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है।
  • वहीं चंद्रा तोमर के निधन पर उनकी देवरानी प्रकाशी तोमर (84) ने दुख जताया है। प्रकाशी तोमर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- "मेरा साथ छूट गया, चंद्रो कहां चली गई।" 
  • चंद्रो और प्रकाशी तोमर ने साथ-साथ निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई मेडल जीते। 


 

Tags:    

Similar News