भारत में विदेशी शराब बेचेंगे शाहरुख खान के लाडले, इस बड़ी कंपनी से हुई डील
आर्यन खान की बिजनेस में एंट्री भारत में विदेशी शराब बेचेंगे शाहरुख खान के लाडले, इस बड़ी कंपनी से हुई डील
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही बिजनेस की दुनिया में कदम रखने जा रहे है। किंग खान के लाडले बेटे ने दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी AB InBev की भारतीय यूनिट के साथ डील साइन की है। AB InBev वहीं कंपनी है जो देश में Corona जैसे बियर ब्रांड्स का डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग करती है।
जानकारी के मुताबिक, आर्यन खान अपने बिजनेस पार्ट्नर्स के साथ मिलकर भारत में प्रीमियम वोदका ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी कर रहे है। इस बात की जानकारी आर्यन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर दी है। इस पोस्ट में उन्होंने दो फोटो डाले है, जिसमें से एक में वह अकेले है और दूसरे में वह अपने पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ हैं। इसके कैप्शन में आर्यन ने लिखा, "इसके लिए करीब पांच साल लग चुके हैं. D"Yavol फाइनली यहां है..."
"स्लैब वेंचर" नाम की कंपनी की रखी नींव
जानकारी के मुताबिक, आर्यन खान, बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा ने मिलकर D"Yavol को लॉन्च करने के लिए स्लैब वेंचर्स नाम की कंपनी बनाई है। इसी कंपनी के तहत इस वोडका ब्रांड को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसने अपने डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग के लिए Anheuser-Busch InBev (AB InBev) की स्थानीय यूनिट के साथ साझेदारी की है।
इससे पहले ड्रग केस को लेकर बटोर चुके है सुर्खियां
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान स्पॉटलाइट के लिए अजनबी नहीं हैं। आर्यन खान को अक्टूबर 2021 की शुरुआत में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। कई अदालती सुनवाई, बहुत सारे नाटक और 26 दिनों की लम्बी हिरासत के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत दे दी और इसके बाद वह 30 अक्टूबर को जेल से बाहर आए थे।