शादी में पूरी रस्मों को निभाएंगें रणबीर और आलिया,सास नीतू कपूर निभाना चाहती है पूरे रीति-रीवाज

रालिया की शादी शादी में पूरी रस्मों को निभाएंगें रणबीर और आलिया,सास नीतू कपूर निभाना चाहती है पूरे रीति-रीवाज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-14 04:07 GMT
शादी में पूरी रस्मों को निभाएंगें रणबीर और आलिया,सास नीतू कपूर निभाना चाहती है पूरे रीति-रीवाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्मों की शुरूआत हो गई है। दोनों ने गणेश पूजन के साथ ही रस्मों की शूरूआत की।तथा  दोपहर 2 बजे रणबीर के पाली हिल स्थित घर "वास्तु अपार्टमेंट" में दिवंगत ऋषि कपूर और सभी पूर्वजों की याद में पितृ पूजा हुई। वहीं आज ही दोनों की मेंहदी फंक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें कपूर फैमिली ,अरमान जैल, रीमा जैन, अयान मुखर्जी, करण जौहर समेंत कई सेलिब्रिटी मौजूद थे। सेरेमनी के बाद फिर रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे हैं। 

गणेश पूजन के साथ शुरू हुई रस्में

दोनों ने गणेश पूजन के साथ ही रस्मों की शूरूआत की, और  दोपहर 2 बजे रणबीर के पाली हिल स्थित घर "वास्तु अपार्टमेंट" में दिवंगत ऋषि कपूर और सभी पूर्वजों की याद में पितृ पूजा हुई। वहीं कल दोनों की मेंहदी फंक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें कपूर फैमिली, अरमान जैल, रीमा जैन, अयान मुखर्जी, करण जौहर समेंत कई सेलेब्रिटी मौजूद थे। रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 14 अप्रैल यानी की आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 

पहले खबरों के अनुसार सुनने में आया थी की दोनो ही अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त है जिस वजह से वे शादी की रस्मों को जल्दी ही खत्म करके शूटिंग पर वापस लौटेंगे। लेकिन नीतू सिंह ने साफ-साफ कह दिया है कि वे रणबीर और आलिया की शादी पूरी रीति-रिवाज से करेंगी, जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना होगा।  

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि, शादी के बाद रणबीर ओर आलिया अपने काम से 15 दिन का ब्रेक लेंगे। दरअसल दोनों को शादी के बाद कुछ पंजाबी रीति-रिवाजों को निभाना हैं। जिसकी वजह से वो शादी के बाद 15 दिन तक कोई शूट नही कर पाएंगे।

चौंका चारधन सहित कई और रस्में होंगी शामिल

 शादी में पंजाबी दुल्हन आलिया को घर पर ही कई सारी रस्मों को निभाना होगा। इसमें चौंका चारधाना सहित कई रस्में शामिल है। पंजाबी रीति-रिवाज के हिसाब से दूल्हा-दुल्हन चार दिनों तक एक कमरे में रहते हैं और एक पूजा करते है, जो उन्हें हर सुबह करनी होती है। चौथे दिन वे नहाकर तैयार होते है और सत्य नारायण की पूजा में बैठते हैं। उसके बाद दूल्हा-दुल्हन को लाल रंग का सिंदूर लगाता है।  बता दें कि, शादी में कपल  सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए कपड़े पहेंगे। दोनों ही इंडियन आउटफिट में नजर आएंगे। खबर के अनुसार आलिया गुलाबी रंग का हैवी लहंगा पहनेंगी, वहीं रणबीर शेरवानी पहनने वाले है। 
 
 
 

Tags:    

Similar News