राजू श्रीवास्तव ने तीन दशक पहले अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू, इंडस्ट्री में आने के लिए बदला था नाम
राजू श्रीवास्तव की कई अनसुनी बातें राजू श्रीवास्तव ने तीन दशक पहले अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू, इंडस्ट्री में आने के लिए बदला था नाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। जिम में वर्कआउट करने के दौरान आए दिल के दौरे से बिगड़ी थी। राजू श्रीवास्तव ने अपने पूरे सफर में जितना संघर्ष किया उतनी ही कामयाबी भी हासिल की।
कॉमडी के बेताज बदशाह का असली नाम
कानपुर की गलियों से आएं मायानगरी में अपने हुनर के दम पर पहचाने बनाने वाले मशहूर कॉमेडियन लोगों के दिलों की धड़कन राजू श्रीवास्तव का असली नाम बहुत ही कम लोग जानते हैं। आज हम आपको कॉमडी किंग के असली नाम की जानकारी देने वाले हैं आप सुनकर हैरान हो जाएगें कि गजोधर भैय्या के नाम से कॉमेडी की दुनिया में मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है।
1988 में अनिल कपूर की तेजाब मूवी से किया डेब्यू
अगर हम बात करें राजू के बॉलीवुड करियर की तो उन्होंने साल 1988 में आई अनिल कपूर की तेजाब मूवी से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था। इस फिल्म में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडियन किरदार के बदौलत काफी सुर्खियां बटोरी थी, और लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया था। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव ने सुपरस्टार सलमान खान की मैंने प्यार किया और शाहरुख खान की बाजीगर जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया हैं।
2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से मिली असली पहचान
इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले राजू श्रीवास्तव की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आएं, लेकिन इन उतार चढ़ाव से वो कभी नहीं भागें फिर एक पल ऐसा आया जब साल 2005 के द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में राजू श्रीवास्तव ने भाग लिया। इस कॉमेडी शो में राजू श्रीवास्तव को बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन खुद को पूरी तरह से स्थापित कर दिया।