राजस्थानी सिंगर मामे खान का कान्स फिल्म फेस्टिवल में तहलका, राजस्थानी लुक में बटोरी सुर्खियां, कान्स में जाने वाले भारत के पहले लोक कलाकार बनें
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 राजस्थानी सिंगर मामे खान का कान्स फिल्म फेस्टिवल में तहलका, राजस्थानी लुक में बटोरी सुर्खियां, कान्स में जाने वाले भारत के पहले लोक कलाकार बनें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड से लेकर लोक कलाकार तक 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। इस बार कान्स में भारत को कन्ट्री ऑफ ऑनर दिया जा रहा है, इसी के साथ भारत की ओर से सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की टीम में शामिल होकर राजस्थानी सिंगर मामे खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में इतिहास रच दिया है, वो पहले भारतीय लोक कलाकार होंगे जो इंडिया को रेड कार्पेट पर रिप्रजेन्ट कर रहे हैं।
बॉलीवुड के लिए भी किया है काम
मामे खान राजस्थान के जाने माने लोक कलाकार हैं जो कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे "लक बाय चांस", "नो वन किल्ड जेसिका" और "सोनचिरैया" में प्ले बैक सिंगिंग कर चुकें हैं। इसके अलावा वो अमित त्रिवेदी के साथ कोक स्टूडियो में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। रेड कार्पेट के लिए माने खान ने पारंपरिक राजस्थानी ड्रेस चुना, जिसमें एक कढ़ाई वाले कोट के साथ उन्होंने पिंक कुर्ते को पेयर किया था।
इस बार रेड कार्पेट पर कई भारतीय कलाकार अपना जलवा बिखेरने के लिए शामिल हुए हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, शेखर कपूर, पूजा हेगड़े, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्ना भाटिया, आर माधवन, एआर रहमान, प्रसून जोशी, वाणी त्रिपाठी, रिकी केज शामिल हैं।
आज 2022 कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे, बता दें कि, इस साल के लिए यूनिवर्सल थीम है भारत यूनिवर्सल का कंटेंट हब है।