Oscars 2020: फिल्म 'जोकर' के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Oscars 2020: फिल्म 'जोकर' के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-10 05:34 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वॉकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) ने फिल्म जोकर (Joker) के लिए बेस्ट एक्टर (Best Actor) का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) जीत लिया है। इसके साथ ही फीनिक्स जोकर के रूप में ऑस्कर जीतने के लिए स्वर्गीय हीथ लेजर (Heath Ledger) के बाद दूसरे अभिनेता बन गए। यह दूसरी बार है जब दो अभिनेताओं ने एक ही किरदार निभाने के लिए ऑस्कर जीता है। 

इससे पहले 1972 में मार्लोन ब्रैंडो (Marlon Brando) ने वीटो कोरलोन (Vito Corleone)  की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता था। दो साल बाद रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) ने वीटो कोरलोन की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता। 

वहीं वॉकिन फीनिक्स ने गोल्डन ग्लोब 2020 (Golden Globe 2020), बाफ्टा अवॉर्ड 2020 (BAFTA Award 2020) और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड 2020 (Screen Actors Guild Awards 2020) में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता है। जोकर, एक्वामैन 1.15 बिलियन डॉलर, द डार्क नाइट 1 बिलियन डॉलर और द डार्क नाइट राइज 1.084 बिलियन डॉलर के बाद चौथी बिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली डीसी कॉमिक वाली फिल्म है। 

Oscars 2020 : पैरासाइट बनी बेस्ट फिल्म, पढ़िए पूरी लिस्ट

फिल्म जोकर को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था। फीनिक्स की इस फिल्म का बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, पिक्चर समेत 11 बड़े नॉमिनेशन में नाम थे। जोकर के बाद नॉमिनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर द आयरिशमैन, वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड और 1917 थी। तीनों फिल्मों को 10 नॉमिनेशन मिले थे। 


 

Tags:    

Similar News