ऋचा चड्ढा की ट्वीट पर दो धड़ों में बंटा बॉलीवुड मस्त मस्त गर्ल ने किया सपोर्ट तो कोएक्टर ने की आलोचना, अब स्वरा भास्कर भी विवाद में कुदीं, परेश रावल भी बोल पड़े
ऋचा चड्ढा विवाद ऋचा चड्ढा की ट्वीट पर दो धड़ों में बंटा बॉलीवुड मस्त मस्त गर्ल ने किया सपोर्ट तो कोएक्टर ने की आलोचना, अब स्वरा भास्कर भी विवाद में कुदीं, परेश रावल भी बोल पड़े
डिजिटल डेस्क मुंबई। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने गलवान वैली वाले ट्वीट को लेकर विवादो में फंसी हुई हैं। उनके इस ट्वीट का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया जा रहा है। हालांकि लगातार हो रहे विरोध के बाद एक्ट्रेस ने इस ट्वीट पर मांफी मांगते हुए ट्वीट को डिलीट कर दिया है। लेकिन इस पर विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट ने फिल्म इंड्स्ट्री में भी हलचल मचा रखी है, इंड्स्ट्री दो भागों में बंटती नजर आ रही है। जहां फिल्मी सितारे आपस में टकरा रहे हैं। कई सेलेब्स ने ऋचा के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है तो कई सितारे उनके सपोर्ट में भी उतरे हैं।
एक्टर प्रकाश राज और स्वरा भास्कर ने किया सपोर्ट
साउथ और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने ऋचा चड्ढा का सपोर्ट किया है। प्रकाश राज ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा. हम जानते हैं कि आपके कहने का मतलब क्या था’। वहीं एक्टर स्वरा भास्कर भी ऋचा के सपोर्ट में उतरी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- ‘ऋचा चड्ढा आपको शक्ति और प्यार। स्वरा के इस ट्वीट के बाद लोग ऋचा के साथ-साथ अब स्वरा को भी ट्रोल कर रहे हैं।
. @RichaChadha strength and love to you!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 26, 2022
Yes we stand with you @RichaChadha … we understand what you meant https://t.co/2ehUx2v46Y
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 25, 2022
रवीना टंडन ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार
ऋचा चड्ढा के इस विवाद को लेकर पत्रकार अभिजीत मजुमदार ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘पिछले चार दशकों से बॉलीवुड में आईएसआई का पैसा आया है। कभी खुले तौर पर अंडरवर्ल्ड के माध्यम से तो कभी छुपकर अपनी संपति के माध्यम से, ऐसे खून के गद्दारों का अस्तित्व कुछ भी नहीं बताता। इसी का पलटवार करते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि- ‘अभिजीत मजूमदार कृपया सभी को एक साथ न जोड़ें और न ही समानता करें एक दूसरे से। यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नफरत पैदा करता है। फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से मजबूत देशभक्त रहें हैं। जो कुछ लोगों के जरिए बस के नीचे फेंक दिया जाता है और सभी अच्छे काम किए जाते हैं। फिर उन्हें विरोध और विष दोनों का सामना करना पड़ता है।
Dear @abhijitmajumder Please do not club together all or generalise.This generates hate towards the Hindi film industry.All along there have been and are strong patriots in the industry who get thrown under the bus by a few and all good work done,is then met with spite and venom. https://t.co/NOMAjqOnC7
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 25, 2022
अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने जाहिर की नाराजगी
अभिनेता अक्षय कुमार ने ऋचा के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कभी भी हमें अपनी सेना के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं’। वहीं अनुपम खेर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। सेना के सम्मान को दांव पर लगाना,इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है’।
Hurts to see this. Nothing ever should make us ungrateful towards our armed forces. Woh hain toh aaj hum hain. pic.twitter.com/inCm392hIH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2022
देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है।और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…. इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है। pic.twitter.com/ZXx3XCMARp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 25, 2022
Indian armed forces.
आप हैं तो हम हैं
एक्टर परेश रावल और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया विरोध
अभिनेता परेश रावल ने भले ही ऋचा चड्ढा का नाम नहीं लिया है लेकिन उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- "भारतीय सशस्त्र बल। आप हैं तो हम हैं"। इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोटिकॉन्स भी ड्रॉप किए हैं। वहीं विवेक अग्निहोत्री ने ऋचा चड्ढा के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा- "बॉलीवुड वाले सबसे पहले अथॉरिटी के खिलाफ सबसे पहले खड़े होते हैं। लेकिन ये वहीं लोग हैं जो करेप्ट सिस्टम के आगे घुटने टेकते हैं, लेकिन उनके पास हमारी महान सेना पर सवाल उठाने के हिम्मत कैसे हुई।"
I am not surprised at all with this behaviour. They genuinely feel anti-India. Dil ki baat jubaan pe aa hi jaati hai.
And then they ask why people want to #BoycottBollywood #Shame pic.twitter.com/Y9GgOxDUjs
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 24, 2022
Indian armed forces.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 25, 2022
आप हैं तो हम हैं ।