पंचतत्व में विलीन हुआ राजू श्रीवास्तव का पार्थिक शरीर, एक भाई ने दी मुखाग्नि, एक भाई ने बनाई दूरी

अंतिम विदाई पंचतत्व में विलीन हुआ राजू श्रीवास्तव का पार्थिक शरीर, एक भाई ने दी मुखाग्नि, एक भाई ने बनाई दूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-22 04:39 GMT
पंचतत्व में विलीन हुआ राजू श्रीवास्तव का पार्थिक शरीर, एक भाई ने दी मुखाग्नि, एक भाई ने बनाई दूरी
हाईलाइट
  • निगमबोध घाट पर अंतिम विदाई

डिजिटल डेस्क, दिल्ली । सब को हंसाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कल बुधवार को निधन हो गया। हंसाते हंसाते  राजू अपने फैंस को रूला गए। आज उनका अंतिम संस्कार हो चुका है। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली के द्वारिका के दशरथपुर से निगमबोध शमशान ले जाया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी।

41 दिन तक वेंटिलटर पर लेटे हुए जिंदगी मौत से लड़ने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन से उनका पूरा परिवार टूटा हुआ है। राजू अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनका एक काजू नाम का भाई और है। काजू खुद काफी बीमार हैं जिस वजह से वो इस अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके।

राजू का अंतिम सफर

लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह 10 बजे निगमबोध घाट पर राजू को अंतिम विदाई दी जाएगी। उनकी अंतिम विदाई में  बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं और उनके फैंस मौजूद है।

 

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई  देने के लिए उनके अच्छे दोस्त एहसान कुरैशी और सुनील पाल भी पहुंचे। नम आंखों से सुनील पाल ने मीडिया से बात करते हुए  कहा कि, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वह हमारे शिक्षक थे।

Tags:    

Similar News