पंचतत्व में विलीन हुआ राजू श्रीवास्तव का पार्थिक शरीर, एक भाई ने दी मुखाग्नि, एक भाई ने बनाई दूरी
अंतिम विदाई पंचतत्व में विलीन हुआ राजू श्रीवास्तव का पार्थिक शरीर, एक भाई ने दी मुखाग्नि, एक भाई ने बनाई दूरी
- निगमबोध घाट पर अंतिम विदाई
डिजिटल डेस्क, दिल्ली । सब को हंसाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कल बुधवार को निधन हो गया। हंसाते हंसाते राजू अपने फैंस को रूला गए। आज उनका अंतिम संस्कार हो चुका है। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली के द्वारिका के दशरथपुर से निगमबोध शमशान ले जाया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी।
41 दिन तक वेंटिलटर पर लेटे हुए जिंदगी मौत से लड़ने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन से उनका पूरा परिवार टूटा हुआ है। राजू अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनका एक काजू नाम का भाई और है। काजू खुद काफी बीमार हैं जिस वजह से वो इस अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके।
राजू का अंतिम सफर
लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह 10 बजे निगमबोध घाट पर राजू को अंतिम विदाई दी जाएगी। उनकी अंतिम विदाई में बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं और उनके फैंस मौजूद है।
दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। pic.twitter.com/rL78Dl52m5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2022
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने के लिए उनके अच्छे दोस्त एहसान कुरैशी और सुनील पाल भी पहुंचे। नम आंखों से सुनील पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वह हमारे शिक्षक थे।
Delhi | Last rites of comedian #RajuSrivastav to be performed today; comedians Ahsaan Quresh and Sunil Pal arrived to pay their last respects
— ANI (@ANI) September 22, 2022
"He will always be remembered. He was our teacher," says Sunil Pal pic.twitter.com/zqSIZunqjJ
First time I have seen you in a comedy show and you made me your fan since then !got to know you and your family in nach ! Can’t imagine how difficult it is for your family ! today it’s huge loss for us.. you will be missed #RajuSrivastava ji . Om shanti