सामाजिक कार्यों के चलते शाहरुख खान पांचवी बार डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित
सामाजिक कार्यों के चलते शाहरुख खान पांचवी बार डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सेवाओं के अलावा, मीर फाउंडेशन के जरिए वंचित बच्चों और महिला सशक्तिकरण के लिए सहयोग और सुविधाएं देते हैं। उनके इसी काम के चलते उन्हें मेलबर्न में स्थित ला ट्रोबे यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है।
"This is not an award for anything the @MeerFoundation might have achieved. It is for the courage of every woman who faces the brutality of injustice, inquality and inhumanity." - @iamsrk on receiving a #latrobeuni honorary doctorate for his humanitarian work with women. pic.twitter.com/paIHifVsIe
— La Trobe University (@latrobe) August 9, 2019
विश्वविद्यालय द्वारा उनके अधिकारिक ट्विटर अकांउट पर शाहरुख की कुछ तस्वीरें साझा की है। इसमें शाहरुख के भाषण को भी साझा किया गया है जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि मीर फाउंडेशन ने जो कुछ भी हासिल किया है। उसके लिए यह महज एक अवॉर्ड नहीं है। यह पुरस्कार हर उस महिला के साहस को समर्पित है, जिन्होंने अन्याय, असामनता और अमानवीयता की क्रूरता का सामना करती हैं।
On the way to @latrobe University.. Thank you for the kind gesture of offering a scholarship to a girl student from India for higher education and supporting the work at @MeerFoundation pic.twitter.com/OfyKLPy3MP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 9, 2019
शाहरुख ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था कि ला ट्रोब विश्वविद्यालय के रास्ते..उच्च शिक्षा के लिए भारत की एक छात्रा को स्कॉलरशिप प्रदान करने और मीर फाउंडेशन के काम को अपना समर्थन देने के लिए आपका धन्यवाद।
बता दें शाहरुख ने अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर इस संस्था का गठन किया था। इसके माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का काम जमीनी स्तर से किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं की सहायता की जाती है।
इसके पहले भी किया जा चुका है सम्मानित
शाहरुख को इसके पहले भी देश विदेश द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। साल 2009 में बेडफोर्डशायर विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया था। साल 2015 एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, 2016 राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालयए, साल 2019 में द यूनिवर्सिटी आफ लॉ द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।