Delhi Violence: दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर फिल्मी जगत के इन कलाकारों ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात
Delhi Violence: दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर फिल्मी जगत के इन कलाकारों ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। CAA और NRC को लेकर एक बार फिर उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी है। आपको बता दे की अभी तक 38 लोगों की इस हिंसा में मौत हो चुकी है। CAA के विरोध में हो रहे हिंसा को लेकर फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज कलाकारों के बयान सामने आए हैं।
किसने क्या कहा?
सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि उत्तरी पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा पर नियंत्रण पाने में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असफल रहे हैं। तो वहीं कमल हासन ने ट्वीट के जरिए रजनीकांत के इस कमेंट का समर्थन किया है।
बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली ने भी एक ट्वीट किया है। फराह खान अली ने अपने ट्वीट के जरिए हिंसा में हुई मौत के पोस्टमार्टम की बात कही है। फराह ने कहा, दिल्ली हिंसा में हुई सभी मौत का पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए, जिससे पता चले कि यह बुलेट आई कहां से आई है।
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "यह सुनना काफी दुखद और दिल तोड़ने वाला है कि गलत कारणों की वजह से लोगों की जान जा रही हैं।"