ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले अस्पताल में थिरकती दिखीं छवी मित्तल ,सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

सोशल मीडिया वायरल ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले अस्पताल में थिरकती दिखीं छवी मित्तल ,सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-26 11:40 GMT
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले अस्पताल में थिरकती दिखीं छवी मित्तल ,सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस छवी मित्तल ने हाल ही मे सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी बीमारी की जानकारी दी और बताया की वह इतनी कठिन परिस्थितियो मे खुद को कैसे पॉजिटीव रख रही है। छवि मित्तल इन  हालातों  का सामना बड़ी ही पॉजिटिविटी और खुशी के साथ कर रही है और अक्सर अपनी लाइफ के पॉजिटिव मूमेंटस की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं । अब एक्ट्रेस का सर्जरी के पहले का एक वीडियो सामने आया जिसमे वे सर्जरी से पहले  अस्पताल में गानो पर नाचती दिख रही है।

छवी का वीडियो वायरल 
 छवी फाल्ज और मिस बैंक्स द्वारा "बॉप डैडी" सॉन्ग पर वीडियो मे  नाचती दिख रही है। पोस्ट के कैप्सन मे वे कहती हैं, "डॉक्टर ने कहा कि छवि तुमको चिल करने की जरूरत है। इसलिए मैं चिल कर रही हूं ।छवी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो में जब वह डांस कर रही होती हैं, तभी उनके हसबेंड ने उन्हें पीछे से आवाज देकर कुछ कहा, जिसके बाद वह डांस करना बंद कर देती हैं और कैमरा उनके तरफ घुमा देती हैं। वे वीडियो मे सर्जरी से पहले खुद को रिलेक्स रखने के लिए गानो पर थिरकती दिख रही हैं।

फैंस और सेलेब्स कर रहे है रिएक्ट
"नागिन" एक्ट्रेस कैंसर जैसी घातक बीमारी का सामना डटकर कर रही है। छवि के इस जज्बे को  देखकर उनके फैंस को भी हिम्मत मिल रही और लोग उनकी तारीफ कर रहे है।  इतने कठिन समय मे छवि के हौंसले और पॉजिटिव अंदाज को देखकर फैंस सपोर्ट कर रहे हैं। वीडियो पर सेलेब्स भी रिएक्ट करते नजर आएं और छवि की तारीफ कर रहे है। छवि के वीडियो पर  पूजा गौर ने कमेंट करते हुए लिखा -"टाइट हग।" मशहूर कॉमेडियन "भारती सिंह ने भी कमेंट  किया और लिखा, "स्टॉन्ग गर्ल।" फैंस छवि के जल्दी ठीक होने की  कामना कर रहे हैं और उन्हे बहुत सारा प्यार दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News