बॉलीवुड: अंधकार के बावजूद दीपों से रोशन हुआ देश, बी-टाउन सेलेब्स ने जलाए दीए

बॉलीवुड: अंधकार के बावजूद दीपों से रोशन हुआ देश, बी-टाउन सेलेब्स ने जलाए दीए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-06 09:14 GMT
बॉलीवुड: अंधकार के बावजूद दीपों से रोशन हुआ देश, बी-टाउन सेलेब्स ने जलाए दीए

डिजिटल डेस्क, मुबंई। दुनिया भर में कोरोनावायरस का प्रकोप है। वहीं भारत देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। इसी बीच पीएम मोदी ने 03 अप्रैल को राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश के नागरिकों से अपील की कि वह 05 अप्रैल को रात्रि ठीक 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की छत या बालकनी पर आएं और दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। इस कदम का पालन आम नागरिकों ने तो किया ही पर बी-टाउन सिलेब्स भी कहां पीछे रहने वाले थे। तो आइए आपको बताते है कि किस-किस सेलिब्रिटी ने अपने घरों को रोशन किया।

Coronavirus: जानिए आखिर क्यों इस मॉडल ने पहनी मास्क वाली बिकनी? देखे फोटो

पहले कभी नहीं देखा होगा सनी लियोन का ऐसा बिकनी फोटोशूट, यहां देखें हॉट तस्वीरें

इस पहल में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का। अमिताभ ने टार्च जलाकर पीएम मोदी की अपील की सराहना की। इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा सहित कई दिग्गत कलाकारों को टेग किया। बता दें कि अमिताभ के इस वीडियो का लिंक प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर किया है।

रणवीर सिंह ने खोले दीपिका के राज, आधी रात को इस चीज की होती है तलब, जानें क्या है वो

Coronavirus: मास्क पहनने को लेकर गलत जानकारी दे रहा है WHO? जानें क्या है सच

इसके अलावा इस कड़ी में कैटरीना कैफ और उनकी बहन ईसाबेल कैफ भी शामिल हैं।

आसिम रियाज के गाने पर शेफाली जरीवाला का कांटा लगा स्टाइल, देखें वीडियो

ट्रंप ने लगाया WHO पर आरोप, कहा- कोरोना पर WHO ने लिया चीन का पक्ष

कोरोना वायरस: बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर Covid-19 पॉजिटिव, बिना जांच एयरपोर्ट से भागी

 इसके अलावा पवर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी एकसाथ कैंडल जलाई। वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी पीछे नहीं थे। इस रोमांटिक और स्वीट कपल ने भी मिलकर दीप जलाए।

Coronavirus Assessment: भारत में "कोरोना" का खतरा कम, जानें क्यों ?

दावा: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- "कोरोना" की वजह से दुनिया में आएगी सबसे बड़ी मंदी, भारत पर होगा कम असर

Video: "कोरोना" से बचाव का तरीका बता रही थीं TMC सांसद नुसरत जहां, इस वजह से हुईं ट्रोल

बॉलीवुड: कैटरीना कैफ ने जिम में आलिया भट्ट का किया बुरा हाल, देखें Video

 इनके अलावा बी-टाउन के खिलाड़ी अक्षय कुमार, बेबी डॉल सनी लिओनी, पंचनामा बेबी कार्तिक आर्यन, मिर्ची गर्ल करिश्मा कपूर, लुका छुप्पी गर्ल कृति सैनॉन, प्रीटि प्रीति जिंटा, बेफिकरी वाणी कपूर, धड़क गर्ल जहान्वी कपूर, धूम मचाले गर्ल ईशा देओल, मलंग वीलन कुनाल खेमू, दबंग 3 गर्ल साईं मांजरेकर, अंकिता श्रीवास्तव भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Coronavirus: WHO ने कहा- मोदी सरकार का जल्दी लॉकडाउन का फैसला सही, अब संक्रमण पर काबू पाना आसान

इन 5 आदतों से हो सकता है कोरोनावायरस, जाने कैसे बचें

Coronavirus Lockdown: ड्रॉन के साथ कुत्ते ने की सैर, देखें वीडियो

टेलीविजन: लॉकडाउन में घर से बाहर निकले सुनील ग्रोवर, पड़े पुलिस के डंडे

टॉलीवुड के सुपरस्टार रजीकांत, चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन भी इस लिस्ट में शामिल है। अल्लू ने अपनी पूरी फैमिली के साथ मिलकर दीप जलाए। वहीं बात की जाए टीवी स्टार्स की तो इस लिस्ट में करन वाही, क्रिस्टल डी"सूजा, शेफाली जरिवाला, आसिम रियाज और प्रिंस नरूला शामिल है।

कोरोनावायरस प्रभाव: इंडिगो ने की कर्मचारियों के लिए वेतन कटौती की घोषणा 

सत्ता परिवर्तन: कांग्रेस के हाथ से निकला मध्यप्रदेश, अब खिलेगा "कमल" क्योंकि मुरझाए "नाथ"

कोरोनावायरस: बी-टाउन सितारों ने किया खुद को घर में कैद, सोशल मीडिया पर वीडियों शेयर कर दिखाया टैलेंट

क्रिकेट स्टार्स भी पीछे नहीं है। देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ी, देश में चल रही खतरनाक कोरोनावायरस की लड़ाई में भला कैसे पीछे रह सकते है। हरभजन सिंह ने बीबी गीता बसरा और बच्ची के साथ मिलकर दीप जलाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने मंगेतर नताशा स्तांकोविक और परिवार के साथ मिलकर दीप जलाए।

कोरोनावायरस: बॉलीवुड में कई फिल्मों की रिलीज डेट टली, 800 करोड़ तक हो सकता है नुकसान

Rajpal Yadav Birthday: 49 साल के हुए राजपाल यादव, जल्द ही भूल- भुलैया-2 में नजर आएंगे

Tags:    

Similar News