बिग बी की नातिन बोली- मैं फिल्मों में नहीं आने वाली, आई होप कि मैं अपने काम से उनका नाम रोशन करूं
मनोरंजन बिग बी की नातिन बोली- मैं फिल्मों में नहीं आने वाली, आई होप कि मैं अपने काम से उनका नाम रोशन करूं
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का कहना है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए मेहनत और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने नव्या नवेली नंदा का छिंदवाड़ा आगमन हुआ। दैनिक भास्कर से चर्चा में नव्या ने कहा कि मप्र बहुत सुंदर जगह है। उनका कहना है कि उनके नाना (अमिताभ बच्चन) का अनुशासन और उनका काम सबको मोटिवेट करता है। उल्लेखनीय है कि निखिल नंदा एवं श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली ने प्रोजेक्ट नवेली नामक एक गैर लाभकारी उद्यम की स्थापना की है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य और कल्याण मंच आरा हेल्थ की स्थापना की है।
ञ्चआप छिंदवाड़ा पहली बार आई हैं, कैसा लगा यह शहर और मध्यप्रदेश।
भोपाल तो बहुत बार आयी हूं। छिंदवाड़ा पहली बार आना हुआ है। इतने प्यार से सबने स्वागत किया और बहुत प्यार दिया, तो आई होप कभी इधर भी आकर कुछ कार्य करूं, मेरे प्रोजेक्ट या संस्था के माध्यम से। मप्र बहुत-बहुत सुंदर जगह है और यह बोलना चाहती हूं कि यहां के लेाग बहुत प्यारे हैं। मैं चाहती हूं कि मैं बार-बार यहां आकर आप सबसे मिलती रहूं। आप फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, लोगों को आपके भी फिल्मों में आने का इंतजार है।
*आप इंतजार करिए, क्योंकि मैं फिल्मों में नहीं आने वाली हूं। मैं जो कार्य कर रही हूं उससे बहुत खुश हूं।
ञ्चआपको आपके नानाजी (अमिताभ बच्चन) से क्या प्रेरणा मिलती है। उनका डिसीप्लिन, उनका काम हम सबको मोटिवेट करता है। आई होप कि मैं अपने काम से उनका नाम रोशन करुं। ञ्चएक स्टार किड होने का सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष क्या है। मेरे लिए तो पॉजिटिव है, मुझे बहुत कुछ मिला है लाइफ में और उसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं, बहुत खुश हूं, और उसी का कुछ मैं इस लाइफ में वापस देना चाहूंगी।
ञ्चजीवन में सफलता पाने के लिए युवाओं को क्या करना चाहिए।
मुझे लगता है काम करेंगे तो सफलता मिलेगी। सफलता के लिए मेहनत और दिल से कार्य, ऑनेस्टी (ईमानदारी) से कार्य करना चाहिए आपकी नानीजी (जया बच्चन) ने जो आपके बारे में कहा था, उस पर आप क्या कहना चाहेंगी। मैं मेरी नानी को बहुत मानती हूं, वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। उनसे मैं बहुत चीजों के बारे में बात करती हूं। वो बहुत ही स्ट्रांग हैं, जिनसे मैं बहुत इंस्पिरेशन लेती हूं। आई होप वो सबको इंस्पायर (प्रेरित) करती रहें और मैं आपने कार्यों से उनका भी नाम रोशन कर पाऊं।
आप बहुत छोटी उम्र में सोशल फील्ड में आ गई हैं, इसका क्या अनुभव है। मेरा मानना है कि सबको किसी भी उम्र में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए और बहुत खुशी की बात है कि वर्तमान में युवा सामाजिक कार्य कर रहे हैं। बहुत अच्छी बात है, मैं भी उसी टीम में शामिल हूं।इतनी कम उम्र में इतने सारे कार्य और उपलब्धियां, कैसे मैनेज करती हैं। युवाओं का भी एक फर्ज बनता है, रिस्पांसबिलिटी बनती है, यह जिम्मेदारी उठाने की। मैं भी वही कर रही हूं। इनरव्हील जैसी संस्था का साथ मिलता है, जो अपने मेंबर्स से बात करने के लिए बुलाते हैं, इससे बहुत मोटिवेशन मिलता है। वुमन्स हेल्थ और हाइजीन की फील्ड में हम साथ में मिलकर भविष्य में कुछ कर पाएंगे।