आलोचना के बीच शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा - दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप और... हम सब जिंदा हैं!

ट्रोलर्स को किंग खान की दो टूक आलोचना के बीच शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा - दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप और... हम सब जिंदा हैं!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-15 14:45 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। शाहरुख खान की बहुप्रक्षित फिल्म "पठान" और उसके गाने "बेशरम रंग" को सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है। लेकिन कई दिन से चले आ रहे इस सिलसिले पर फाइनली किंग खान ने चुप्पी तोड़ दी है। कंट्रोवर्सी  के बीच गुरुवार को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। यहीं पर फिल्म के प्रमोशन के दौरन शाहरुख ने सोशल मीडिया के बारे में अपनी राय रखी और ट्रोलर्स को दो टूक दी। 

क्या बोले किंग खान

कोलकाता से खास नाता रखने वाले शाहरुख ने फिल्म फेस्टिवल में अपनी स्पीच की शुरुआत बांग्ला भाषा में की। ट्रोलिंग और सोशल मीडिया के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, "आज के समय में सोशल मीडिया द्वारा एक सामूहिक नैरेटिव दिया जा रहा है। मैंने कहीं पढ़ा था लि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से नकारात्मकता बढ़ती है। इसके अलावा इसका व्यावसायिक मूल्य भी बढ़ता है। ऐसी कहानियां हमें गुमराह करने और बांटने का काम करती हैं। सिनेमा मानवीय व्यवहार को दर्शाता है, जिससे मानवीय भाईचारा और सहानुभूति आती है।"

बता दें, शाहरुख खान आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। 

तालियों की  गड़गड़ाहट से गूंज उठा स्टेडियम 

फिल्म का प्रमोशन और सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के बाद शाहरुख ने अपनी स्पीच का समापन फील के एक दमदार डायलॉग के साथ किया। शाहरुख ने आवाज भारी करते हुए कहा, "अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. मौसम बिगड़ने वाला है।" इसके बाद दर्शकों के प्रति अपना प्यार जताते हुए वह बोले, "कुछ दिनों से हम लोग यहां पर नहीं आए हैं। आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया है। पर अब दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं। ये बात मुझे बताने में बिल्कुल अपात्ति नहीं है कि दुनिया चाहें कुछ भी कर ले। मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव लोग हैं। सब जिंदा हैं।"

Tags:    

Similar News