सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही फिल्म 'पठान', दिखाए गए पठान के डिलीटेड सीन्स, फैंस बोले- ये सीन पर्दे पर आग लगा देते

पठान का धमाल जारी सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही फिल्म 'पठान', दिखाए गए पठान के डिलीटेड सीन्स, फैंस बोले- ये सीन पर्दे पर आग लगा देते

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 10:24 GMT
सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही फिल्म 'पठान', दिखाए गए पठान के डिलीटेड सीन्स, फैंस बोले- ये सीन पर्दे पर आग लगा देते

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया वो किसी की नजरों से नहीं छुपा है। फिल्म का परफॉरमेंस सिनेमाघरों में इस कदर रहा की ये बॉलीवुड की 1000 करोड़ की लिस्ट में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हुए। थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म पठान ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने के बाद फैंस ने बताया कि ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं, जिन्हें थिएटर में नहीं दिखाया गया। लोगों ने जब 'पठान' में डिलीट किए सीन्स देखे तो उनके होश उड़ गए हैं।

ओटीटी पर रिलीज हुई पठान

पठान 22 मार्च को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है तब से ही यह ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। ट्विटर पर फिलहाल हैशटैग #Pathaan और #PathaanOnPrime ही ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दे कि 'पठान' थिएटर्स में 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ सीन्स डिलीट करवा दिए थे। लेकिन अब जब फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया तो इसमें सारे डिलीट किए सीन्स जोड़ दिये गये हैं। लोग उन सीन्स के वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सीन फिल्म में होते तो थिएटर में पक्का आग लगा देते।

इन दो सीन्स की हो रही चर्चा

अब पूरी फिल्म से हटकर 'पठान' के दो सीन्स की काफी चर्चा हो रही है। 'पठान' जब थिएटर्स में रिलीज हुई थी, तो उसमें एक सीन था, जिसमें शाहरुख को कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया जा रहा था। इस सीन के वीडियो क्लिप को एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है और कहा कि शाहरुख के टॉर्चर वाले सीन को ओटीटी पर बढ़ाया गया है। दूसरा सीन हैं, जिसमें शाहरूख खान लिफ्ट से निकलकर ऑफिस एरिया में घुसते हैं। जिस अंदाज में वह एंट्री करते हैं, उसे देख हर कोई उन्हें देखता रह जाता है। इन सीन्स को देख लोगों का कहना है कि अगर थिएटर में रिलीज हुई फिल्म में यह सीन्स होते तो और मजा आता।

यूजर्स ने जताया अफसोस

फिल्म को ओटीटी पर देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर डिलीटेड सीन्स के क्लिप बनाकर उसे जमकर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने शाहरूख के टॉर्चर वाला सीन शेयर करके ट्वीट किया- 'फिल्म से इस सीन को डिलीट नहीं किया जाना चाहिए था'। दूसरे यूजर ने ट्वीट किया- ‘ये सीन्स थिएटर में आग लगा देते। ये सीन्स फिल्म में जरूर होने चाहिए थे, फिल्म का मजा और बढ जाता।’
 

Tags:    

Similar News