नागा चैतन्य-सामंथा तलाक विवाद: मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ साउथ एक्टर नागार्जुन और नागा चैतन्य ने लिया लीगल एक्शन, जाने क्या था पूरा मामला

  • मंत्री सुरेखा के खिलाफ नागार्जुन और नागा चैतन्य ने लिया लीगल एक्शन
  • मंत्री सुरेखा ने दी मामले पर सफाई
  • जाने क्या था पूरा मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-04 04:46 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागार्जुन के बेटे और साउथ एक्ट्रेस समांथा और नागा चैतन्य का साल 2021 में तलाक हो गया था। दोनों ही अपनी जिंदगी में अब आगे बढ़ चुके हैं नागा चैतन्य भी जल्द ही शोभिता धुलीपाला के साथ शादी करने जा रहे हैं। इसी बीच नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गई है। तेलंगाना की वन एवं पर्यावरण मंत्री के सुरेखा ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि सामंथा और नागा के तलाक का कारण बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव हैं। इसके अलावा, कोंडा सुरेखा ने ये भी कहा, ''केटीआर ने ड्रग्स लिए और कई एक्ट्रेसेस को इसकी लत लगाई। साथ ही, उन्होंने उनकी प्राइवेट इनफॉर्मेशन निकालने के लिए फोन भी टैप किए।'

कोंडा सुरेखा के इस बयान के बाद से हर कोई भड़क गया है। इस स्टेटमेंट पर सामंथा से लेकर नागा चैतन्य और नागार्जुन सभी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और अब एक्टर नागार्जुन और नागा चैतन्य ने मंत्री पर लीगल एक्शन ले लिया है जिसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है।

यह भी पढ़े -नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर तेलंगाना की मंत्री ने दिया बड़ा बयान, भड़के नागार्जुन और नागा

अब नागार्जुन ने लिया लीगल एक्शन

नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा के बयान को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत की कॉपी नागा चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट भी की है। इसके पहले भी उन्होंने सुरेखा को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि आपके कमेंट्स पूरी तरह से झूठे हैं। आप एक जिम्मेदार पर पर हैं, मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि बयान वापस लें। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था, ''विरोधियों की आलोचना करने के लिए राजनीति से दूर रहने वाले फिल्म स्टार्स की लाइफ का इस्तेमाल न करें। कृपया दूसरों की निजता का सम्मान करें।''

यह भी पढ़े -नागा चैतन्य ने शोभिता से गुपचुप कर ली शादी? गाजे-बाजे के साथ एक्टर का दूल्हा बने वीडियो वायरल, जाने क्या है सच

विरोध पर कोंडा सुरेखा ने दी सफाई

विरोध बड़ने के बाद इसके बाद सुरेखा ने अपने शब्द वापस ले लिए। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर सफाई पेश करते हुए लिखा, ''मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मकसद से बयान नहीं दिया और न ही ऐसा कभी चाहा। बल्कि मैंने एक नेता द्वारा महिलाओं के अपमान किए जाने पर सवाल उठाया था। लेकिन कुछ लोगों ने इसे अलग रंग दे दिया। अगर किसी को मेरे बयान से तकलीफ हुई तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।'' 

यह भी पढ़े -नागा-शोभिता की सगाई के बाद सामने आई अनसीन तस्वीरें, कपल ने माता-पिता और होने वाले सास-ससुर संग दिए पोज


Tags:    

Similar News