कंगना ने देखी हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर', विवादित भगवत गीता सीन को बताया फेवरेट
- फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया है
- हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर को पूरी दुनिया में लोग पसंद कर रहे हैं
- भारत में अब तक 90 करोड़ की कमाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर देख ली है। इस दौरान कंगना ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी दिया। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर फिल्म के बारे में बात की। वीडियो में कंगना ने कहा, "दोस्तों मैं फिल्म ओपेनहाइमर देखकर आ रही हूं। ये एक फिजिसिस्ट की कहानी है, जो वर्ल्ड वॉर 2 में अमेरिका के लिए परमाणु बम बनाते हैं। मेरा पसंदीदा पार्ट भगवत गीता और भगवान विष्णु का रेफरेंस है, जब वो अपने अंदर के विष्णु को चैनलाइज करते हैं।"
कंगना ने फिल्म और 'ओपेनहाइमर' के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की तारीफ करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा, "क्रिस्टोफर नोलन की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म। हमारे समय की सबसे जरुरी फिल्म। मैं इतनी एक्साइटेड हूं कि मैं नहीं चाहती थी कि ये खत्म हो... इसमें वो सब कुछ है जो मुझे पसंद है। मुझे फिजिक्स और पॉलिटिक्स का शौक है। शानदार, वंडरफुल!" क्वीन कंगना ने वीडियो में सभी को फिल्म देखने को कहा।
विवादित भगवत गीता सीन पर कंगना की राय
भगवत गीता से जुड़े विवादित सीन पर एक यूजर ने कंगना की राय को लेकर सवाल पूछा। जवाब में कंगना ने लिखा, ''भक्ति दिखाने का हर किसी का अपना तरीका होता है, ज्यूइश (यहूदी) इंसान होने के नाते वह हिंदू देवी देवताओं को उस भक्तिभाव के साथ नहीं देख सकते हैं (जैसे हिंदू धर्म के लोग देखते हैं), लेकिन फिल्म में अगर उन्हें किसी के डिवोशन में देखा गया है, तो वह भगवान विष्णु हैं...यह रॉ फॉर्म में भक्ति का एक तरीका है।'' वीडियो में भी कंगना ने इस सीन को अपना फेवरेट बताया है।
भारत में अब तक 90 करोड़ की कमाई
हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर को पूरी दुनिया में लोग पसंद कर रहे हैं। 21 जुलाई को फिल्म रिलीज हुई थी। भारत में इस हॉलीवुड फिल्म ने अब तक कमाई के मामले में 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की ये फिल्म भारत ही नहीं पूरी दुनिया में धूम मचा रही है। फिल्म में रॉबर्ट जे ओपेनहाइमर की भूमिका निभा रहे सिलियन मर्फी की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।