फिल्म कलेक्शन: दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आया ‘कल्कि 2898 एडी’ का तूफान, चार दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार
- बॉक्स ऑफिस पर आया ‘कल्कि 2898 एडी’ का तूफान
- चार दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार
- जल्द फिल्म निकाल लेगी अपना बजट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को रिलीज हुए चार दिनों का समय बीत चुका है। ‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। इस फिल्म में ना केवल बड़ी स्टार कास्ट है बल्कि ये भारी भरकम बजट में भी बनाई गई है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स के साथ 600-650 करोड़ के बजट में बनी 'कल्कि 2898 AD' पहले दिन से छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने मात्र तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म छप्पर फाड़ कमाई का रही है ऐसे में फिल्म ने मात्र चार दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
कल्कि 2898 एडी’ कलेक्शन डे 4
‘कल्कि 2898 एडी’ के एक्शन सीक्वेंस से लेकर वीएफएक्स और शानदार स्टार कास्ट दर्शकों को सिनेमाघरों घर तक आने को मजबूर कर रही है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धुआं धार कमाई कर रही है। फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरती दिख रही है। खबरों के मुताबिक चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने वर्ल्डवाइड शनिवार से ज्यादा कमाई की है। और इसी के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने रविवार को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 120 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं शनिवार को इस साइंस-फिक्शन फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी के साथ कल्कि ने चार दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का क्लब पार कर लिया है, ओवरसीज में फिल्म ने चार दिनों में 150 करोड़ के करीब का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है कि फिल्म इस हफ्ते में 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी और अपना बजट भी वसूल कर लेगी।
‘कल्कि 2898 एडी’ के चार दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहला दिन-191 करोड़
दूसरा दिन- 96 करोड़
तीसरा दिन- 100 करोड़
चौथा दिन- 120+ करोड़
कुल वर्ल्डवाइड चार दिनों का कलेक्शन- 507 करोड़ रुपये
500 करोड़ क्लब में सबसे तेज स्पीड से शामिल होने वाली ये फिल्में हैं-
‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली छठी सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है। ये हैं सबसे तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्में-
आरआरआर- 3 दिन में 570 करोड़ का कलेक्शन
केजीएफ- चैप्टर 2: चार दिन में 546 करोड़ की कमाई
पठान- पांच दिन में 542 करोड़ रुपये का कलेक्शन
जवान- चार दिन में 521 करोड़ का कारोबार
बाहुबली 2- 3 दिन में 510 करोड़ रुपयों का कलेक्शन
कल्कि 2898 एडी- चार दिनों में 507 करोड़ की कमाई