फिल्म कलेक्शन: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'कल्कि 2898 एडी' ने किया शानदार कलेक्शन, फर्स्ट डे ही तोड़ दिए कई सारे रिकॉर्ड
- पहले दिन 'कल्कि 2898 एडी' ने किया शानदार कलेक्शन
- फर्स्ट डे ही तोड़ दिए कई सारे रिकॉर्ड
- वीकेंड पर करेगी शानदार प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मल्टी स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फाइनली कल 27 जून को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। इस फिल्म में ना केवल बड़ी स्टार कास्ट है बल्कि ये भारी भरकम बजट में भी बनाई गई है। फिल्म ने एडबांस बुकिंग में भी छप्पर फाड़ कमाई की थी। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स के साथ 600-650 करोड़ के बजट में बनी 'कल्कि 2898 AD' ने पहले दिन छप्पर फाड़ कमाई की है।
पहले दिन फिल्म ने लगाई सेंचुरी
खबरों के मुताबिक ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस यानी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म 95 से100 करोड़ कमाई कर चुकी है। ये सभी भाषाओं की कमाई है। वहीं, कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने भी करीब 22-23 करोड़ की कमाई की है। इस तरह ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।
तेलुगु में सबसे ज्यादा 64.5 करोड़ की कमाई की है।
हिंदी वर्जन में फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 24 करोड़ रहा।
जबकि तमिल में फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की।
मलयालय में फिल्म ने 2.2 करोड़ का कारोबार किया।
वहीं कन्नड़ में फिल्म का कलेक्शन सबसे कम 30 लाख रुपये रहा।
पहले दिन इंडिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म
आरआरआर- 133 करोड़
बाहुबली 2- Rs 121 करोड़
केजीएफ 2- Rs 116 करोड़
सालार 1- Rs 90.7 करोड़
साहो- Rs 89 करोड़
अब इस लिस्ट में प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का नाम भी जुड़ गया है।
इतनी लंबी है ‘कल्कि 2898 एडी’
प्रभास स्टारर को ‘कल्कि 2898 एडी’ को सीबीएफसी द्वारा (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) यू/ए सर्टिफिकेशन दिया गया है। साथ ही फिल्म में शुरुआत में वॉयस ओवर के साथ एक डिस्क्लेमर दिया गया है कि फिल्म का कंटेंट फिक्शनल है। फिल्म के हिंदी वर्जन की ड्यूरेशन 3 घंटे 56 मिनट है।