अपकमिंग फिल्म: फिल्म 'बड़े मिया छोटे मियां' से लेकर दिलजीत की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला’ तक इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के ट्रेलर
- फिल्म 'बड़े मिया छोटे मियां' से लेकर फिल्म 'अमर सिंह चमकीला’ तक
- इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के ट्रेलर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड की तमाम फिल्में सिनामाघरों में धमाल मचा रही है। एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। इस हफ्ते बॉलीवुड की कई बड़ी और चर्चित फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए हैं। इन फिल्मों का इंतजार फैंस कई महीनों और सालों से कर रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में अप्रैल और मई के महीने में कई बढ़िया फिल्में आने वाली हैं। अक्षय-टाइगर की फिल्म 'बड़े मिया छोटे मियां' से लेकर दिलजीत-परिणीति की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला’ इन फिल्मों के टीजर और ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज किए गए। अगर आपने अब तक नहीं देखें हैं तो आप यहां देक सकते हैं-
द साबरमती रिपोर्ट
फिल्म 12वीं फेल से धमाल मचाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी अब एक नया और सनसनीखेज प्रोजेक्ट द साबरमती रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं। बता दें कि, बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इस फिल्म के निर्मिता हैं। ये फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बड़े मियां छोटे मियां
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ। फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार और एक्शन ने भरपूर रहा। इस फिल्म को अली अब्बास ने डायरेक्ट किया है। बात करें फिल्म की कॉस्ट की तो इस फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ साथ टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगी। अली अब्बास द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं फिल्म में विलेन के किरदार में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन हैं।ये फिल्म इस ईद के मौके पर 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अमर सिंह चमकीला
इम्तियाज अली की अकमिंग फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ इन दिनों लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है। इसी हफ्ते फिल्म की धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया। बता दें कि, फिल्म 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये फिल्म पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार अमर सिंह चमकिला की स्टोरी पर बेस्ड है, जिन्हें अक्सर 'पंजाब का एल्विस प्रेस्ली' कहा जाता था। यह दर्शकों को पंजाब के लोक संगीत की झलक भी देता है जहां कभी चमकीला की आवाज गरजती थी। फिल्म में परिणीति चोपड़ा चमकीला की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर अमरजोत का किरदार निभाती नजर आएंगी।
फैमिली स्टार
स्टार विजय देवरकोंडा भी अपनी फिल्म 'फैमिली स्टार' के साथ आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ। ट्रेलर में कई तरह की भावनाओं को दिखाया गया है, जो एक फुल फैमिली एंटरटेनर फिल्म का डोज देता है। उनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी का भी डोज है। 'फैमिली स्टार', 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।