फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस, फिल्म "बन टिक्की" की अनाउंस, जीनत अमान करेंगी कमबैक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को कौन नहीं जानता। पूरे बी टाउन में उनकी डिजाइन के चर्चे हैं। अब मनीष मल्होत्रा फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस- स्टेज-5 प्रोडक्शन शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म बन टिक्की की अनाउंसमेंट की। इस फिल्म से मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। इसी के साथ में शबाना आजमी भी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी होंगे।
फिल्म में अभय देओल भी निभाएंगे अहम भूमिका
मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- #स्टेज5प्रोडक्शन की 3:5 वर्षों की कड़ी मेहनत ने #बनटिक्की को क्यूरेट करने और संवारने में भी मदद की है, जो एक विशेष और संवेदनशील फिल्म है, जिसकी शूटिंग नवंबर 2023 में @abhaydeol @thezeenataman और @azmishabana18 के साथ शुरू होगी, जिसका निर्देशन@farazarifansari निर्माण #jyotideshpande @malhotra_dinesh @marijkedesouza @officialjiostudios @stage5production द्वारा किया जाएगाअभय देओल ने मनीष के पोस्ट पर कमेंट किया है। इसके अलावा मनीष मल्होत्रा अपने प्रोडक्शन बैनर के अंडर राधिका आप्टे के साथ फिल्म ट्रेन पर भी काम करेंगे।
कंपनी का लोगो शेयर करते हुए कही थी ये बात
बीते दिन मनीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपनी कंपनी का लोगो साझा करते हुए एक्टर ने लिखा है, 'बचपन से ही मेरे मन में कपड़ों, रंग और फिल्मों के प्रति एक खास रुचि रही है। मैं कपड़े, उनकी बनावट और म्यूजिक के प्रति आकर्षित रहा। एक दिन भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनने की लालसा के साथ मैं बचपन में हर फिल्म देखता था। कपड़ों के प्रति आकर्षण ने मुझे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने में मदद की। और फिर कई वर्षों के बाद अब मुझे अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के लिए प्रेरित किया'।
मीना कुमारी पर बायोपिक बनाएंगे मनीष मल्होत्रा
बीते दिनों खबर आई थी कि मनीष मल्होत्रा आईकॉनिक एक्टर मीना कुमारी की बायोपिक के साथ डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में कृति सेनन मीना कुमारी का रोल करेंगी। उनके करीबी दोस्त और फिल्म मेकर करण जौहर इस फिल्म ने निर्देशक होंगे। इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज के जरिए बनाया जाएगा। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कुछ साल पहले भी चर्चा हुई थी लेकिन किसी कारण फिल्म नहीं बन पाई। वहीं मनीष अब अपने ड्रीम को पूरा करना चाहते हैं।