फिर विवादों में एल्विश: एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज, काशी विश्वनाथ मंदिर में इस नियम का उल्लंघन करने पर फंसे यूट्यूबर

  • एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज
  • काशी विश्वनाथ मंदिर में इस नियम का उल्लंघन करने पर फंसे यूट्यूबर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-26 06:21 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने ते बाद से यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक्टर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एल्विश पर तस्करी ले लेकर कई तरह के आरोप कुछ कुछ दिनों पहले लगाए गए थे। इस मामलें में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। एक बार फिर यूट्यूबर विवादो में घिर गए हैं। एल्विश यादव के खिलाफ अब वाराणसी में शिकायत दर्ज हो गया है। दरअसल एल्विश यादव पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तस्वीरें क्लिक करने का आरोप लगा है। ऐसे में वाराणसी के उपायुक्त से शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े -'फिर आई हसीन दिलरुबा' में प्यार में हद से गुजर जाएंगी तापसी पन्नू

शिकायत में कही ये बात

बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ वकील प्रतीक कुमार सिंह ने वाराणसी के सेशन कोर्ट में लेटर के जरिए शिकायत दी है। प्रतीक कुमार ने पत्र में लिखा, 'सोशल मीडिया और दूसरे सूचना प्रसारण के जरिए जानकारी मिली कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में तस्वीर खींची, जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल पूरी तरह बैन है।

लेटर में आगे लिखा है- 'प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से दर्शनार्थियों की भावनाएं आहत हो रही हैं। इससे मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की संभावना है। इसीलिए पूरे मामले पर ध्यान लेकर जरूरी एक्टर कार्रवाई करें।'

यह भी पढ़े -नेहा राणा संग इश्क फरमाते नजर आएंगे नील भट्ट, टीजर देख पत्नी ऐश्वर्या ने कहे ये शब्द


वाराणसी में मंदिरों के दर्शन कर रहे यूट्यूबर

बता दें कि एल्विश यादव उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है और अपने साथियों के साथ यहां के मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं, इस कड़ी में उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। मंदिर के पुजारी श्रीकांत ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। इसके बाद एल्विश ने भगवान से प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया। 

यह भी पढ़े -एल्विश यादव के खिलाफ वाराणसी में शिकायत, आरोप- काशी विश्वनाथ मंदिर में अहम नियम का किया उल्लंघन

Tags:    

Similar News