अपकमिंग फिल्म: रिलीज से पहले विक्की-तृप्ति की फिल्म 'बैड न्यूज' पर चली सेंसर बोर्ड की केंची, इंटीमेट सीन्स हटा कर दिया ये सर्टिफिकेट
- फिल्म 'बैड न्यूज' पर चली सेंसर बोर्ड की केंची
- इंटीमेट सीन्स हटा कर दिया ये सर्टिफिकेट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस जानना चाहते थे कि आखिर इस फिल्म की स्टोरी में कौन सा ट्वीस्ट देखने को मिलने वाला है। हाल ही में जब फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया तो फिल्म का नया कॉन्सेप्ट समझ में आया। फिल्म के गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिसमें विक्की और तृप्ति की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली है। एक्टर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन रिलीज से पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है और इंटीमेट सीन्स को हटा दिया है।
इन सीन पर चली कैंची
खबरों के मुताबिक विक्की और तृप्ति की 'बैड न्यूज' का हाल ही में सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) की कमेटी ने रिव्यू किया है। बताया जा रहा है कि जिसमें एक-दो नहीं बल्कि फिल्म के तीन सीन में सुधार किया गया है।
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी बैड न्यूज के गाने 'जानम' में बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखें थे। इनमें दोनों ने किसिंग सीन भी दिए थे। अब बताया जा रह है कि टोटल तीन सीन काट दिए गए है। इसमें से दो किसिंग सीन है। लेकिन ये किस पर फिल्माए गए इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि ऑडियो में किसी तरह का कट नहीं किया गया है। सिर्फ सीन में बदलाव हुआ है। फिल्म में टोटल 27 सेकेंड की कटौती हुई है। सेंसर बोर्ड ने 8, 9 और 10 सेकंड के तीन सीन में बदलाव किया है।
फिल्म को मिला ये सर्टिफिकेट
इसके अलावा डिस्क्लेमर सीन को रिप्लेस किया गया है। वहीं शराब संबंधित जानकारी के फोंट के साइज को बड़ा किया गया है। इनके अलावा फिल्म में कोई ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए गए है। फिल्म कटैती के बाद अब 2 घंटा, 22 मिनट की हो गई है। 'बैड न्यूज' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है।
फिल्म स्टार कास्ट
आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कई सितारे अहम किरदार निभाएंगे लेकिन कहानी विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के ईर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी।फिल्म का कॉन्सेप्ट एक दम अलग और काफी मजेदार है।