इस बार भगवान से नहीं बल्कि खुद के खिलाफ केस लड़ता हुआ नजर आएगा आम आदमी, देखिए 'ओह माई गॉड 2' का शानदार ट्रेलर

  • फिल्म ओह माई गॉड 2' का ट्रेलर रिलीज
  • शानदार लुक में नजर आए अक्षय
  • 11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 07:20 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे इंतजार के बाद फिल्म "ओह माई गोड 2" का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म बीते लंबे समय से विवादों में है। सेंसिटिव कंटेंट होने की वजह से फिल्म को सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट दिया गया है। फैंस लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, फिल्म का ट्रेलर बीते दिन रिलीज किया जाना था लेकिन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत के बाद अक्षय ने ट्रेलर की रिलीज को टाल दिया था। फिल्म का पहला पार्ट 'ओह माई गोड' अक्षय की हिट फिल्मों में से एक है और इस फिल्म को फैंस का बेहद प्यार मिला था। इस फिल्म में नास्तिक कंजीलाल जी मेहता ने भगवान पर केस किया था लेकिन इस के दूसरे पार्ट में थोड़ा ट्विस्ट है इस बार भक्त खुद के खिलाफ केस लड़ता नजर आएगा। अब देखना होगा की फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरी उतरी है।

रिलीज हुआ ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। ट्रेलर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा है- शुरु करो स्वागत की तैयारी, आ रहे डमरूधारी। फिल्म में अक्षय कुमार शिव के दूत के अवतार में नजर आने वाले हैं जो अपने भक्त की रक्षा करने के लिए धरती पर अवतरित हुए हैं। वहीं, फिल्म में भक्त बने पंकज त्रिपाठी शरण मुदगल के किरदार में हैं। फिल्म में यामी गौतम ने वकील का रोल प्ले किया है। ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म देश के एजुकेशन सिस्टम पर बात करती है। वहीं फिल्म के वन लाइनर भी काफी अच्छे हैं और सनातन धर्म को लेकर भी फिल्म में कई इफेक्टिव उपदेश दिए गए हैं जो फैंस को पसंद आएंगे।

दिखा अक्षय का शानदार लुक

ट्रेलर की शुरुआत में शिव जी अपने वाहन नंदी से बात करते नजर आते हैं कि, मेरे भक्त पर बहुत बड़ी विपदा आने वाली है। मेरे शिव गण में से किसी को लेकर जाओ जो उसकी मदद कर सके। इसके बाद आवाज आती है कांति शरण मुदगल vs कांति शरण मुदगल। इसके बाद कोर्ट रूम दिखाया जाता है। जिसमें नाम सुनकर जज चौंक जाते हैं क्योंकि इस केस में आरोपी और फरयादी एक ही इंसान है। इसके बाद जज पूछते हैं कि आरोपी और फरियादी कौन हैं। इसके बाद पंकज त्रिपाठी अपना हाथ उठाते हैं। इसके बाद कांति के घर को दिखाया जाता है जिसे देखकर पता चलता है कि, वे एक मीडिलक्साल नॉर्मल लाइफ जीते हैं और शिव जी के बहुत बड़े भक्त हैं। इसी दौरान उनके बेटे के साथ स्कूल में कुछ घटना हो जाती है और वो देश की शिक्षा सिस्टम को लेकर अदालत में पहुंच जाते हैं। इसी दौरान अक्षय कुमार शिवगण बनकर कांति शरण की रक्षा करते नजर आते हैं। ऑवरऑल बात करें तो फिल्म का ट्रेलर शानदार है। फिल्म में अक्षय शिवगण के रूप में काफी जच रहे हैं वहीं पंकज त्रिपाठी भी आम इंसान के रोल में शानदार लग रहे हैं।

गदर 2 को देगी टक्कर

अक्षय कुमार की यह फिल्म सनी देओल की गदर 2 को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों ही फिल्म एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की किस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को अश्विन वर्दे, वायकॉम 18, और Jio स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम, अरुण गोविल, गोविंद नामदेव जैसे सितारे लीड रोल में है। 

Tags:    

Similar News