ट्रायथलॉन आयरनमैन रेस 2024: ट्रायथलॉन आयरनमैन रेस में हिस्सा लेने जा रहीं एक्ट्रेस सैयामी खेर, ट्रेनिंग के साथ जारी रखेंगी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग

  • ट्रायथलॉन आयरनमैन रेस में हिस्सा लेने जा रहीं एक्ट्रेस सैयामी खेर
  • ट्रेनिंग के साथ जारी रखेंगी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-31 06:14 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस दिनों एक्ट्रेस सैयामी खेर फिल्म जट्ट के लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वे एक्टर सनी देओल के साथ नजर आएंगी। सयामी जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी एथैलीट भी हैं। इसके साथ ही वह जर्मनी होने वाला कॉम्पिटिशन आयरनमैन ट्रायथलॉन रेस में हिस्सा लेंगी। अपनी आयरनमैन ट्रायथलॉन रेस की तैयारी को जारी रखते हुए वह सनी देओल की फिल्म जट्ट की शूटिंग भी करेंगी। वह इस की ट्रेनिंग के लिए फिल्म की शूटिंग से छुट्टी नहीं ले रही हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बात की है।

यह भी पढ़े -सरदार पटेल क्यों नहीं बन पाए भारत के पहले प्रधानमंत्री, ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में होगा खुलासा

ट्रायथलॉन आयरनमैन रेस में हिस्सा लेंगी सैयामी

सैयामी खेर जर्मनी में होने जा रही ट्रायथलॉन आयरनमैन दौड़ की तैयारी कर रही हैं। इस दौड़ में पार्टिसिपेंट्स को 3.86 किमी तैराकी, 180.25 किमी बाइकिंग और 42.20 किमी मैराथन दौड़ पूरी करनी होती है। सैयामी हैदराबाद में अपनी फिल्म 'जट्ट' के बिजी शूटिंग शेड्यूल के साथ अपने इसकी तैयारी में व्यस्त हैं। वह धीरे-धीरे अपनी तैयारी का समय बढ़ा रही हैं।

यह भी पढ़े -'लाइफ हिल गई' सीरीज में आखिर क्या आया कुशा कपिला को पसंद? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

काम को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इटरव्यू में कहा- 'एक एक्ट्रेस और एक एथलीट दोनों के रूप में मुझे हमेशा अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने का शौक रहा है। ट्रायथलॉन आयरनमैन दौड़ में भाग लेना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह दौड़ दुनिया में सबसे अधिक मांग वाली फिजिकल चैलेंज में से एक है। मैं इसमें अपना सब कुछ देने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। '

उन्होंने आगे कहा, 'अपनी ट्रेनिंग के साथ अपने एक्टिंग करीयर को बैलेंस करना फायदेमंद रहा है। मगर जैसे-जैसे दौड़ नजदीक आ रही है, मुझे यह सुनिश्चित करने के लिए और अधिक समय की आवश्यकता है कि मैं पूरी तरह से तैयार हूं। मेरी टीम और फैंस का जबर्दस्त साथ रहा है और मैं इसके लिए आभारी हूं। मैं अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दे रही हूं।

यह भी पढ़े -दिग्गज कलाकारों से सीखा पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना संगीता घोष

Tags:    

Similar News