विक्रांत मैसी नेटवर्थ: एक्टिंग से ब्रेक लेने के अनाउंसमेंट के बीच जान लीजिए फिल्मों से कितनी कमाई कर चुके हैं एक्टर, ब्रांड प्रमोशन से भी हुई तगड़ी इनकम
- विक्रांत मैसी ने लिया एक्टिंग से ब्रेक
- सोशल मीडिया पर की अनाउंसमेंट
- जाने एक्टर की नेटवर्थ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की चर्चा के बीच विक्रांत मैसी की एक्टिंग से ब्रेक की अनाउंसमेंट ने फैंस को हैरान कर दिया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है- 'हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं। मैं आपके लगातार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे यह एहसास हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी। तो, 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। ऐसे अचानक से इस फैसले को करना फैंस को कुछ खटक रहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की बाते हो रही है। वहीं कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं। इसी बीच जान लेते हैं कि, अपने एक्टिंग करियर से अब तक विक्रांत ने कितना पैसा कमाया है।
कहीं पब्लिसिटी स्टंट तो ये ऐलान नहीं?
एक्टर के इस ऐलान से सेलेब्स भी काफी हैरान है और पोस्ट कर कमेंट कर हैं। दिया मिर्जा से लेकर मेधा शंकर, राशि खन्ना ने इस पर सरप्राइज वाला रिएक्शन दिया है। इस वजह से ही सोशल मीडिया पर बहुत से लोग यह कयास लगा रहे हैं कि विक्रांत मैसी ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है। वहीं, कुछ लोगों को यह महज एक पब्लिसिटी स्टंट जैसा लग रहा है। चूंकि इस पोस्ट में अगले साल एक और बार आखिरी बार मिलने की बात कही गई है। इसलिए सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोगों को यह किसी ब्रांड का प्रमोशन जैसा लग रहा है। इसके पीछे की वजह यह भी है कि विक्रांत ने कुछ भी साफ साफ नहीं लिखा है कि वह ब्रेक ले रहे हैं या संन्यास।
एक्टर की नेटवर्थ
बता दें कि, विक्रांत मैसी ने भी अपने 17 साल के टीवी और फिल्म करियर में अच्छी-खासी नेटवर्थ बना ली है। खबरों के अनुसार, इस समय उनकी नेटवर्थ लगभग 20-26 करोड़ रुपये है। विक्रांत मैसी के पास करोड़ों की कीमत वाली एक मर्सिडीज कार भी है, इसका प्राइज 1 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा एक कार और है, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। विक्रांत को बाइक चलाने का शौक भी है तो उनके पास एक 12 लाख की बाइक भी है।
फिल्म और एड फिल्म की कमाई
कई ब्रॉन्ड के एड फिल्म करके भी विक्रांत काफी पैसा कमाते हैं। वे ब्रॉन्ड को प्रमोट करने के लिए लगभग 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक लेते हैं। वहीं उनकी फिल्मों की फीस की बात की जाए तो वह लगभग 1-2 करोड़ रुपये तक साइनिंग अमाउंट चार्ज करने लगे हैं। उनको कई फिल्मों में लीड रोल निभाकर इतना पैसा साइनिंग अमाउंट के तौर पर मिला है। इस समय विक्रांत इंस्टाग्राम पर लगभग 25 लाख फॉलोअर हैं। अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी वह कई ब्रॉन्ड को प्रमोट करते हुए नजर आते हैं। इस तरह देखा जाए तो यहां भी विक्रांत अच्छी-खासी अर्निंग करते होंगे।