सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: एक्टर विक्रांत मैसी ने अचानक एक्टिंग से ब्रेक लेने का किया ऐलान बोले-घर जाने का समय आ गया, पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

  • एक्टर विक्रांत मैसी ने अचानक एक्टिंग से ब्रेक लेने का किया ऐलान
  • पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
  • 2025 में आखिरी बार आएंगे नजर!

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 07:00 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर विक्रांत मैसी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाई है। फिल्म 12th फेल से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद इन दिनों एक्टर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर की जमकर तारीफ हो रही है पीएम मोदी, आमित शाह ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। इसी बीच एक्टर विक्रांत मैसी ने एक बड़ा ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया है। एक्टर विक्रांत मैसी ने अचानक देर रात एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

यह भी पढ़े -इंफेक्शन के चलते गई म्यूजिक आइकन एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी

पोस्ट कर किया ब्रेक का ऐलान

विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा- 'हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं। मैं आपके लगातार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे यह एहसास हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी। तो, 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।

यह भी पढ़े -‘वेलडन अब्बा’ समेत इन फिल्मों में मजेदार कॉमेडी, संडे को बनाएं यादगार

फैंस हुए निराश

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट की वजह अब तक नहीं बताई है, लेकिन उनके इस अनाउंसमेंट से फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी निराश हो गए हैं और पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? आपके जैसे एक्टर बहुत कम हैं। हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है।’, दूसरे ने लिखा, ‘अचानक? सब ठीक है न?।’

इस फिल्म में आएंगे नजर

बता दें कि विक्रांत मेस्सी इन दिनों अपनी दो फिल्मों 'यार जिगरी' और 'आँखों की गुस्ताखियाँ' पर काम कर रहे हैं। ये दोनों ही फिल्में अगले साल 2025 में रिलीज की जाएंगी। बता दें कि, विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीवी पर धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है जैसे शोज में काम किया। इसके बाद साल 2013 में फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने दिल धड़कने दो, छपाक जैसी फिल्मों में भी काम किया था। वही ओटीटी पर भी एक्टर कई फिल्म और सीरीज में नजर आए। मिर्जापुर ने एक्टर को अलग पहचान दिलाई वहीं 12वीं फेल एक्टर की सबसे बड़ी ही फिल्म साबित हुई।


Tags:    

Similar News