मेलबर्न फिल्म फेस्टिबल 2024: ‘12वीं फेल’ ने मेलबर्न में जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन फिर बने चैंपियन, जाने किस-किस ने मारी बाजी?

  • ‘12वीं फेल’ ने मेलबर्न में जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
  • कार्तिक आर्यन फिर बने फिर चैंपियन
  • जाने किस-किस ने मारी बाजी?

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-17 06:00 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का एलान किया गया था। जिसमें साउथ फिल्मों का बोल-बाला देखने को मिला। बॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों ने बाजी मारी। इसी बीच भारतीय मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल (IFFM 2024) आगाज हाल ही में हुआ। जिसमें कार्तिक आर्यन और करण जौहर समेत कई सेलेब्स हस्तियों ने शिरकत की थी। अब इस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की सूची सामने आ गई है। जिसमें व्रिकांत मैसी की सुपरहिट फिल्म 12th Fail को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है। तो वहीं कार्तिक आर्यन को फिल्म चंदू चैपियन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। शाह रुख खान की फिल्म डंकी ने भी अलग-अलग कैटेगरी में जीत का परचम लहराया है।

यह भी पढ़े -पंडित जसराज शास्त्रीय संगीत की एक ऐसी खनकती आवाज, जिसने अंटार्कटिका के दक्षिणी ध्रुव को भी जीवंत कर दिया था

द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड कबीर खान और निथिलन स्वामीनाथन को साथ में उनकी फिल्मों ‘चंदू चैंपियन’ और ‘महाराजा’ के लिए दिया गया। फिल्म फेस्टिवल की जूरी का हालांकि एलान तो नहीं किया गया लेकिन इस साल की जूरी ने फिल्म ‘12वीं फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड दिया और किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को क्रिटिक्स च्वाइस कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़े -'गुलमोहर' को तीन नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने पर मनोज बाजपेयी ने आईएएनएस से शेयर की खुशी

विनर्स लिस्ट

एक्सीलेंस इन सिनेमा: ए आर रहमान

अंबेसडर ऑफ इंडियन आर्ट एंड कल्चर: राम चरण

इक्वैलिटी इन सिनेमा: डंकी

डायवर्सिटी चैंपियन: रसिका दुग्गल

डिसरप्टर इन सिनेमा: आदर्श गौरव

ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द ईयर: अमर सिंह चमकीला

बेस्ट सीरीज: कोहरा

बेस्ट एक्टर इन ए सीरीज: अर्जुन माथुर (मेड इन हेवन सीजन 2)

यह भी पढ़े -मशहूर होना व ग्लैमर की दुनिया में तहलका मचाना, पहले दिन से ही मेरा गेम प्लान रहा है उर्फी जावेद

बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सीरीज: निमिषा सजायन (पोचर)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स च्वाइस): लापता लेडीज

बेस्ट परफॉरमेंस ऑफ द ईयर (क्रिटिक्स च्वाइस): विक्रांत मैसी (12वीं फेल)

जूरी पुरस्कार

बेस्ट एक्ट्रेस: पार्वती थिरुवोथू (उल्लोझुक्कू)

बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)

बेस्ट डायरेक्टर: कबीर खान (चंदू चैंपियन), निथिलन स्वामीनाथन (महाराजा)

बेस्ट फिल्म: 12वीं फेल


Tags:    

Similar News