मनोरंजन: बॉक्स पर 'शैतान' के कलेक्शन में आई गिरवाट, 11वें दिन बटोरे इतने पैसे, क्या 12वें दिन कर सकती है ज्यादा कमाई?

  • बॉक्स ऑफिस पर शैतान कर रही धांसू कमाई
  • फिल्म ने किया 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन
  • जानिए फिल्म के 11 वें दिन का कलेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-19 20:21 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और आर माधवन स्टारर 'शैतान' का जलवा कायम है। थिएटर्स में फिल्म 8 मार्च के दिन रिलीज हुई थी। ऐसे में शैतान ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर बंपर कमाई कर रही हैं। फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। वहीं, 15 मार्च को सिद्धार्थ मल्होत्र की योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर फिल्म ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लेकिन, इसके बावजूद शैतान इन दोनों ही फिल्मों पर भारी पड़ गई। वहीं, दर्शकों को शैतान की स्टोरी से लेकर फिल्म के कैरेक्टर तक हर चीज पसंद आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छी रेटिंग भी मिली है।

शैतान ने 11वें दिन किया इतना कलेक्शन

शैतान ने ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी। फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छी रफ्तापर के साथ कमाई की। वहीं, शैतान ने बीते रविवार को 18.75 करोड़ और रविवार को 20.50 करोड़ रुपए की धांसू कमाई की थी। इसके अलावा यदि फिल्म के ओपनिंग वीक पर 80 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया था।

पहले वीक में शानदार बिजनेस करने के बाद 'शैतान' की दूसरे वीक में कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। फिल्म के कलेक्शन को लेकर सैकनिल्क ने एक खबर छापी है। इसके मुताबिक, फिल्म ने दूसरे वीक के शुक्रवार को 5.05 करोड़ और शनिवार को 8.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, रिपोर्ट में फिल्म के रविवार से जुड़े शुरुआती आकड़े भी सामने आए हैं। इसमें बताया गया है कि शैतान ने रविवार को 9.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके अलावा फिल्म ने सोमवार को यानी 11वें दिन 6 करोड़ रुपए ही कमा पाई । ऐसे में रिलीज के 11 दिनों में ही फिल्म ने 106 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

फिल्म की स्टोरी

शैतान में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म की कहनी वशिकरण पर आधारित। फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे आर माधवन अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी पर काल जादू कर देते हैं। इसके बाद वह अपनी मर्जी के मुताबिक लड़की को अपने वश में कैद करके कुछ भी करवाते हैं। बता दें, यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई एक गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक हैं। इस फिल्म को कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है।

Tags:    

Similar News