कर्नाटक के हासन में चोर को उल्टा लटकाकर पीटने के आरोप में पांच गिरफ्तार 

कर्नाटक कर्नाटक के हासन में चोर को उल्टा लटकाकर पीटने के आरोप में पांच गिरफ्तार 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-29 12:01 GMT
कर्नाटक के हासन में चोर को उल्टा लटकाकर पीटने के आरोप में पांच गिरफ्तार 
हाईलाइट
  • पीटना पड़ा महंगा

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू।  कर्नाटक पुलिस ने एक व्यक्ति की पिटाई के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस ने उन पांच आरोपियों को एक चोर को पकड़ने और उसे पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मामला कर्नाटक के  हासन  जिले का है, जहां एक मंजू नाम के व्यक्ति को बागान से कॉफी के बीज चुराने की कोशिश के दौरान आरोपियों ने पकड़ा था। और उसकी जमकर पिटाई कर दी।  आरोपियों ने चोर को पकड़ने के बाद उसके हाथ पैर बांधे और उसे उल्टा लटकाकर रात भर पिटाई की। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने चोर को छुड़ाते हुए पांचों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। जिसको पीटा गया है वह कित्तावारा गांव का रहने वाला मंजू बताया गया है।वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान केपी राघवेंद्र बेलावर गांव के केपी उमेशा, मल्लिगानुरु गांव के कीर्ति, डोनानामाने के सैमुअल और कित्तावारा गांव के नवीन राज के रुप में हुई हैं। हासन के एसपी हरिराम शंकर ने पांच आरोपियों की जानकारी देते हुए मामले में आगे की जांच की जाने की बात कही। 

Tags:    

Similar News