India Vs Zimbabwe 1st T20: जिम्बाब्वे ने दी वर्ल्ड चैंपियन भारत को मात, 13 रन से जीता पहला टी-20, टूटा लगातार जीत का सिलसिला

  • पहले टी-20 में जिम्बाब्वे ने भारत को हराया
  • हार के साथ टूटा टीम इंडिया की जीत का सिलसिला
  • कप्तान सिंकदर रजा बने जिम्बाब्वे की जीत के हीरो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-06 15:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 फॉर्मेट की विश्व चैंपियन टीम इंडिया को जिमबाब्वे ने मात दे दी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ने भारत को 13 रन से हरा दिया। इस तरह भारत के लगातार 12 टी-20 मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया। शुभगन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दिए 116 रनों के छोटे से स्कोर को भी नहीं पा सकी।

मैच की शुरूआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 116 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मदांदे ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए तेंदाई चतारा के साथ 25 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। भारत की ओर से रवि विश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 2 जबकि मुकेश कुमार और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिए।

वहीं, 116 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और केवल 102 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं वाशिंगटन सुंदर 27 रन बनाकर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके अलावा आवेश खान ने 16 रन बनाए। इन तीनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।

इंडियन टॉप ऑर्डर हुआ फेल

मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। कप्तान शुभगन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे डेब्यूटेंट अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। वो पहले ही ओवर में ब्रायन बेनेट का शिकार बने। इसके बाद बैटिंग करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ भी केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए।

दो विकेट गिरने के बाद भारत के डेब्यू कर रहे आईपीएल के स्टार बल्लेबाज रियान पराग भी नहीं चल सके। उन्होंने 2 ही रन बनाए और तेंदाई चतारा की गेंद पर आउट हो गए। पांचवे नंबर पर बैटिंग करने उतरे रिंकू सिंह भी रन बनाए आउट हो गए। इस तरह पॉवरप्ले में भारत की आधी टीम पवेलियन रवाना हो गई।

Tags:    

Similar News