वनडे वर्ल्ड कप 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ये पांच भारतीय खिलाड़ी मचा सकते धमाल, इस बल्लेबाज का अहमदाबाद के ग्राउंड पर नहीं रूकता है बल्ला
- कल खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला
- बारह साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी भारतीय टीम
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मेजबान भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में मेन इन ब्लू के दमदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे टूर्नामेंट में कोई भी टीम भारत को नहीं हरा सकी है। भारतीय टीम के इस धमाकेदार प्रदर्शन में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। अब टूर्नामेंट खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होने वाली है। जहां अपने इसी विजयरथ को बरकरार रखते हुए रोहित ब्रिगेड बारह साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बनना चाहेगी। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीताने में ये पांच खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं-
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में टीम के दमदार प्रदर्शन में बड़ी भूमिका निभाई है। पूरे टूर्नामेंट में पहली ही गेंद से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने 10 मैचोंं में 55 की औसत और 124.15 के स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा कप्तानी पारी खेल सकते हैं।
विराट कोहली
पूर्व कप्तान विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 10 मैचों में 101.57 की औसत और 90.68 की स्ट्राइक रेट से 711 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट के लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी शतक लगाने वाले किंग कोहली इस खिताबी मुकाबले में एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
शुभमन गिल
युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल यह खिताबी मुकाबला अपने आईपीएल होम ग्राउंड पर खेलने वाले हैं। जहां उनके बल्ले से हर मैच में रन बरसते हैं। इसलिए टूर्नामेंट के 8 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ 50 की औसत और 108.02 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाने वाले शुभमन अपने पहले वर्ल्ड कप फाइनल में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।
मोहम्मद शमी
शुभमन गिल की तरह अहमदाबाद मोहम्मद शमी का भी आईपीएल होम ग्राउंड है। महज 6 मैचों में 5.23 की इकॉनमी से 23 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी फाइनल मुकाबले में भी मैच विनिंग परफॉर्मेंस करना चाहेंगे। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में सात विकेट हासिल किए थे।
रवींद्र जडेजा
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम के सबसे बड़े एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। भले ही इस टूर्नामेंट में जडेजा को बल्लेबाजी के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। लेकिन उन्होंने अपनी घुमती गेंदों से टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों को परेशान किया है। जडेजा ने 10 मैचों में 4.25 की इकोनॉमी से 16 विकेट चटकाए हैं।