वनडे वर्ल्ड कप 2023: वॉर्म-अप राउंड के दूसरे दिन भी खेले जाएंगे दो धमाकेदार मुकाबले, भारत के सामने इंग्लैंड तो ऑस्ट्रेलिया के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती

  • पहला मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने
  • ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दिन का दूसरा मैच
  • दोपहर दो बजे से खेले जाएंगे दोनों ही वॉर्म-अप मुकाबले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-30 06:14 GMT

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म-अप मैचों का सिलसिला शुरू हो चुका है। सभी टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने में लगी है। इसी कड़ी में मेजबान भारतीय टीम आज अपना पहला वॉर्म-अप मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड से खेलने वाली है। दोनों वर्ल्ड चैम्पियन टीमों का यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। जबकि दिन का दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और पांचवीं बार वर्ल्ड कप खेल रही नीदरलैंड्स की बीच तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा।

इंग्लैंड पर भारी पड़ी है भारतीय टीम

भारत और इंग्लैंड की रायवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 106 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 57 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। जबकि इंग्लैंड को महज 44 मैचों में ही जीत मिली है। जबकि तीन मैच नो रिजल्ट और दो मैच टाई रहे हैं। हालांकि, वॉर्म-अप मैचों की गिनती आईसीसी रिकॉर्ड्स में दर्ज नहीं होती है। इसलिए इस मुकाबले में हार और जीत से दोनों टीमों के रिकॉड्स पर कोई असर नहीं पड़े। हालांकि, अगले हफ्ते से शुरू हो रहे मेन इंवेट को देखते हुए इस मुकाबले में मिलने वाली हार और जीत मानसिक रूप से बहुत बड़ा असर डाल सकती है। दोनों टीमें वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में 29 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दूसरा मैच

दिन के दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और पांचवीं बार वर्ल्ड कप खेल रही नीदरलैंड्स की टीमें आमनने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक केवल दो वनडे मुकाबले खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला साल 2003 और दूसरे मुकाबला साल 2007 वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था। इस दौरान दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नीदलैंड्स की टीम को मात दी है। अब इस वॉर्म-अप मुकाबले में जीत हासिल कर कंगारू टीम वर्ल्ड कप से पहले अपने लय को वापस पाना चाहेगी। जबकि क्वालिफायर राउंड की उपविजेता नीदरलैंड्स की टीम मेन टूर्नामेंट से पहले अपने दमदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी।

भारत और इंग्लैंड का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान) ​​​एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, पॉल वान मीकरन, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त, रूलोफ वान डर मेर्व, साकिब जुल्फिकार, तेजा निदमनुरु, बास डे लीडे, कॉलिन एकरमैन, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड और वेज्ली बारेसी।

Tags:    

Similar News