भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट: तीसरे दिन मेहमान टीम ने की वापसी, ओली पोप ने लगाया धमाकेदार शतक, इंग्लैंड ने हासिल की 126 रनों की बढ़त

  • तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने की वापसी
  • ओली पोप ने लगाया धमाकेदार शतक
  • इंग्लैंड ने हासिल की 126 रनों की बढ़त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-27 11:25 GMT

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन मेहमान टीम इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। मुकाबले के दूसरे दिन पिछड़ने वाली इंग्लैंड टीम ने तीसरे दिन अपने उपकप्तान ओली पोप के धमाकेदार शतक के दम पर पहली पारी के लीड को खत्म किया। इसके साथ ही तीसरे दिन के खत्म होने कर इंग्लिश टीम ने 126 रनों की बहुमूल्य बढ़त भी हासिल कर ली। इस समय दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 316 रन है। ओली पोप 148 रन और रेहान अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

ओली पोप ने लगाया धमाकेदार शतक

पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने शानदार शुरुआत की। जैक क्रॉली (31 रन) और बेन डकेट (47 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने 45 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्रॉली को आर अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद बेन डकेट और ओली पोप की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक के बाद एक बेन डकेट और फिर जो रूट (2 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर इंग्लिश टीम को दोहरा झटका दिया।

इस दोहरे झटके के बाद उपकप्तान ओली पोप ने एक छोर से पारी संभाले रखी। लेकिन रवींद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो (10 रन) और आर अश्विन ने विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स (6 रन) को आउट कर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ओली पोप ने बेन फोक्स के साथ छठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को मुकाबले में बढ़त दिलाई। इस दौरान पोप ने अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया। लेकिन अक्षर पटेल ने बेन फोक्स (34 रन) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिया। फोक्स के पवेलियन लौटने के बाद ओली पोप ने रेहान अहमद के साथ एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर तीसरे दिन टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिए। 

तीसरे दिन की शुरुआत सिमटी पारी

पहले दिन के अंत में और दूसरे दिन पूरी बल्लेबाजी करने के बाद तीसरे दिन की सुबह भारतीय टीम की पहली पारी सिमटी। दिन के पहले सेशल में शतक के करीब पहुंचने वाले रवींद्र जडेजा 87 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि अक्षर पटेल भी अपने अर्धशतक से पहले 44 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारतीय टीम की पारी 121 ओवरों में 436 रनों पर सिमट गई। इससे पहले दूसरे दिन भारत के लिए केएल राहुल ने 86 रन और यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों की शानदार पारियां खेली थी। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। जबकि रेहान अहमद और टॉम हार्टली ने दो-दो विकेट चटकाए।

Tags:    

Similar News