क्रिकेट: टीम इंडिया के कोच का बड़ा दावा, बोले - 'रिंकू सिंह में है टेस्ट क्रिकेट का महान खिलाड़ी बनने की क्षमता'

  • रिंकू सिंह को लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने किया बड़ा दावा
  • बड़ा टेस्ट क्रिकेटर बनने की कही बात
  • अभी केवल टी-20 और वनडे मैचों में खेले हैं रिंकू

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-15 18:11 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। टी-20 की विश्व चैंपियन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुर सिखाने वाले बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने रिंकू सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि ये बाएं हाथ का युवा बल्लेबाज भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा सकता है। रिंकू अभी तक टीम इंडिया के टी-20 और वनडे क्रिकेट ही खेले हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में भी आगे खेल सकते हैं क्योंकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस फॉर्मेट में उन्होंने ढेरी रन बनाए हैं। वे इंडिया ए के साथ भी कई दौरों पर क्रिकेट के इस सबसे पुराने फॉर्मेट को खेलते नजर आए हैं।

टेस्ट में 50 से ज्यादा की औसत से बना सकते हैं रन

पीटीआई से बात करते हुए विक्रम राठौर ने कहा, 'जब मैं रिंकू को नेट पर बल्लेबाजी करते देखता हूं, तो मुझे कोई तकनीकी कारण समझ नहीं आता कि वह सफल टेस्ट बल्लेबाज क्यों नहीं बन सकते। यदि आप उसका प्रथम श्रेणी क्रिकेट रिकॉर्ड देखें, तो वह 50 से ज्यादा की औसत से रन बना रहे हैं और शांत स्वाभाव का होने की वजह से वह एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में विकसित हो सकते हैं।'

बता दें कि हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्डकप में रिंकू रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे। वह 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हो सकते थे लेकिन शिवम दुबे के बैटिंग के साथ बॉलिंग करने के चलते रिंकू को टीम से बाहर रखा। इसके बाद युवा टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे में रिंकू अंतिम ग्यारह में शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने छोटी लेकिन अहम पारियां खेलकर सभी का दिल जीता।

रिंकू के अब तक के करियर पर नजर डालें तो उन्हें पिछले साल अगस्त के महीने में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद इसी साल वनडे में भी उन्होंने डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 20 टी-20 मैचों में 10 बार नाबाद रहते हुए 416 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 83 का जबकि स्ट्राइक रेट 176 का है। हालांकि वनडे में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है। अब तक खेले 2 वनडे मैचों में उन्होंने 27 के औसत से 55 रन बनाए हैं।

   

Tags:    

Similar News