India Vs Sri Lanka: श्रीलंका ने तीसरा वनडे जीता, भारत को दी 110 रनों से करारी शिकस्त, 27 साल बाद जीती सीरीज

  • श्रीलंका ने आखिरी मैच जीता
  • 3 मैचों की सीरीज पर जमाया 2-0 से कब्जा
  • विष्का फर्नांडो बने मैन ऑफ द मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 16:11 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। तीसरे वनडे में भारत को 110 रनों से हराकर श्रीलंका ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस मैच के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमा लिया और इस तरह पिछले 27 साल में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कोई वनडे मैचों की सीरीज जीती।

इससे पहले साल 1997 में श्रीलंका ने भारत को आखिरी बार वनडे सीरीज हराई थी। तब 4 वनडे की सीरीज में टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी। इसके बाद दोनों ने 2 से ज्यादा मैचों की 11 वनडे सीरीज खेलीं, सभी में भारत को जीत मिली थी। श्रीलंका ने अब 27 साल बाद 3 वनडे की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। सीरीज का पहला मैच टाई रहा, जबकि 2 में मेजबान टीम को जीत मिली।

इससे पहले मैच की शुरूआत में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 7 विकेट खोकर 248 रन बनाए। जबाव में पूरी भारतीय टीम केवल 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने 96, कुसल मेंडिस ने 59 और पाथुम निसांका ने 45 रन बनाए। अविष्का फर्नांडो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। बैटिंग में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 35 और विराट कोहली ने 20 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के लिए बार फिर स्पिनर हीरो रहे। दुनिथ वेल्लालागे ने 5 जबकि जेफरी वांडरसे और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए।

  

Tags:    

Similar News