वर्ल्ड रिकॉर्ड: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा कीर्तिमान जिसे तोड़ पाना बड़े से बड़े क्रिकेटर के लिए होगा मुश्किल

  • टी-20 क्रिकेट में सिकंदर रजा का कीर्तिमान
  • लगातार पांचवी बार 50 रन और दो से ज्यादा विकेट झटके
  • श्रीलंका के खिलाफ मैच में हासिल की यह उपलब्धि

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-15 18:15 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाव्वे क्रिकेट टीम भले ही पिछले कुछ समय से वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही जैसे वो 90 के दशक में करती थी। लेकिन उसके कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत को चौकाया हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में भले ही जिम्बाव्बे की टीम हार गई हो, लेकिन उसके एक खिलाड़ी सिकंदर रजा ने वो कारनामा कर दिखाया है जो आजतक अच्छे से अच्छे क्रिकेटर नहीं कर पाए हैं।

मैच में सिकंदर रजा ने एक तरह जहां 3 श्रीलंकन बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं दूसरी ओर 42 गेंदों पर 62 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। दरअसल ऐसा वो पिछले 5 टी-20 मैचों से करते आ रहे हैं जब उन्होंने फीफ्टी बनाने के साथ 2 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले टी-20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने यह कारनामा नहीं करके दिखाया है।

इस तरह बनाया रिकॉर्ड

इसकी शुरूआत रवांडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले से हुई। इस मैच में सिकंदर रजा ने 36 गेंदों पर 58 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद नाइजीरिया के खिलाफ मैच में 65 रन बनाने के साथ 13 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं केन्या के खिलाफ 82 रनों की पारी खेलने के साथ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 2 विकेट भी झटके। फिर चौथा मैच जो आयरलैंड के खिलाफ खेला गया। उसमें इस ऑलराउंडर ने 42 गेंदों पर 65 रन बनाए और गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वहीं आज श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में भी सिकंदर रजा ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। उन्होंने पहले 42 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाए और गेंदबाजी में 13 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस तरह उन्होंने लगातार पांच मैचों में पचास से ज्यादा रन बनाने के साथ गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके।

Tags:    

Similar News